IPL 2024: GT vs DC मुकाबले का स्पनिंग दंगल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच पर कौन होगा भारी?
आईपीएल 2024 में GT और DC के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले महत्वपूर्ण मैच की तैयारियों का एक झलक और टीमों की स्थिति की जानकारी। जानिए पिच की रिपोर्ट और दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन के बारे में।
IPL 2024-आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होनी है. दोनों टीमों के बीच ये मैच बुधवार, 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में हैं, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी है. यहां जानते हैं GT और DC के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज (Gujarat Titans vs Delhi Capitals Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?
स्टेडियम की पिच कैसी होगी, कौन मारेगा बाजी?
आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित सतह प्रदान करती है. वहीं आउटफील्ड तेज होने के चलते बॉल बाउंड्री लाइन तक आसानी से पहुंच जाती है. हालांकि स्पिनरों को संघर्ष करना पड़ता है.
आईपीएल 2024 में अब तक क्या रही DC और GT की स्थिति
इस वक्त GT और DC यानी दोनों टीमें करीब करीब एक ही किश्ती पर सवार हैं. गुजरात टाइटंस ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, उसमें 3 में जीत और 3 में ही हार मिली है. टीम 6 अंक लेकर छठे स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी 6 मुकाबले खेले हैं और उसमें से 2 ही मैच जीतने में कामयाब हुई है, जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के पास केवल 4 अंक हैं और इस वक्त दिल्ली की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. यानी दोनों ही टीमों को जीत की जरूरत है,
GT और DC के बीच मैच कब और कहां
GT और DC के बीच ये मुकाबला बुधवार, 17 अप्रैल शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा. ये मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.