भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में डिजिटल दौर है और डिजिटल दुनिया ने तो हमारे काम को आसान कर दिया है परन्तु इसकी वजह से हमारे जरुरी और निजी जानकारियां भी अब किसी ना किसी प्लेटफार्म से लीक होने की खबर आती ही रहती है इस टेकनोलोजी के स्मार्ट होने के साथ-साथ अब हैकर्स भी स्मार्ट तरीके से चोरी करने लग गए है कभी ऐप डाउनलोड करवा कर तो कभी कभी आसानी से बेफकूफ बनाकर ऐसे ही देखते देखते अब तो हैकर्स लोगो के बैंक अकाउंट से भी पैसे साफ़ कर रहे है ।
हैकर्स चुरा रहे है आपकी वाट्सऐप से निजी जानकारीयाँ, जाने कैसे बचें whatsapp hack news
अब ऐसी ही एक खबर सामने आयी है कीजिसे वाट्सऐप और इंस्ट्रग्राम का सहारा अपना करके अंजाम दिया जा रहा है यह मामला राजस्थान के जयपुर का बताया गया है जहां रिया नाम की एक लड़की को हैकर्स ने बेफकूफ बनाकर के उसके खाते से लगभग 46 हजार रुपए गायब कर चूका है।
हैकर्स ने कैसे उड़ाये पैसे ( whatsapp and instagram hack new )

सूत्रों के मुताबिक जयपुर के वैशाली नगर में रहने वाली रिया नाम की लड़की ने इंस्ट्रग्राम के किसी सर्वे में अपनी निजी जानकारियां डाली जिसमे उसका फोन नंबर भी शामिल था बताया गया है की उस लड़की के नंबर को वाट्सऐप के किसी ग्रुप में जोड़ दिया गया था जिसमे पहले से ही चार लोग शामिल थे।
रिया का कहना है जिस ग्रुप में उसे जोड़ा गया था उस ग्रुप में डिस्काउंट पर कपडे, शूज, ज्वैलरी से जुडी चीजे मिलती थी इसी में से रिया ने 2 बेग आर्डर किये थे पेमेंट के लिए ग्रुप एडमिन ने रिया को फ़ोन पे इंस्टॉल करने के लिए कहा जिसके लिए एडमिन ने उसे लिंक सेंड किया था इसके बाद जैसे ही रिया ने लिंक को खोला तो उसके तुरंत बाद ही रिया के अकाउंट से 46 हजार रुपए गायब हो गए।
साइबर एक्सपर्ट ने किया कहा इस मामले को लेकर( whatsapp and instagram hack new )

जयपुर के साइबर एक्सपर्ट ने भारी चेतावनी देते हुए बोले की किसी भी तरह के वाट्सऐप इंस्ट्रग्राम या फिर ईमेल पर आये नोटिविकेशन के सर्वे में ना जाए और ना ही अपनी इनफार्मेशन उसमे डाले।