इस दशहरे को रिलीज हुई सुपर स्टार रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी साबित हुई है इस बार इस फिल्म ने उनके करियर को एक बार फिर से चांद चांद लगा दिए हैं
फिल्म ने सातवें दिन 200 करोड़ के क्लब में अपनी एंट्री दर्ज करवा दी और इसके साथी फिल्म एक कौन नया रिकॉर्ड बना डाला 8 अक्टूबर को 27 करोड़ का दमदार कलेक्शन करने के बाद फिल्म में अब तक मानो कलेक्शन पर कलेक्शन करते हुए आई है कहीं नहीं रुकी जिसकी वजह से 1 सप्ताह के अंदर अंदर फिल्म वालों ने अब तक कुल कमाई 207 करोड़ रुपए की कर चुकी है
तरुण आदर्श के अनुसार world रिकॉर्ड में संजू सुल्तान दंगल पीके और बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ दिया है अब देखना यह है कि यह फिल्म और कितने रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ती है