ऑस्ट्रेलिया VS पकिस्तान : 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रलिया के हाथो पाकिस्तान को जबरजस्त हर का सामना करना पड़ा, पाकिस्तान ने इस सीरीज में कप्तान के तोर पर बाबर आजम को कप्तानी सोपी थी जिसके बाद पाकिस्तान को इस सीरीज से हाथ धोना पड़ा है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कप्तान बनाये गए बाबर को पहले मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली परन्तु बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका और मैच को रद्द करना पड़ गया परन्तु पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने इस मैच में अपनी शानदार पारी से धमाल मचाते हुए ढेरो रिकॉर्ड बना डालें
पहले ही मैच में कप्तान के तौर पर बाबर ने मचाया धमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज में बतौर कप्तान बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई विशाल रिकॉर्ड बनाये, पाकिस्तान के कप्तान ने इस पारी में शानदार पारी खेलते हुए उन्होंने 38 गेंदों पर 59 रन बनाते हुए बाबर ने अपनी पारी में पांच चौके व दो छक्के जड़े, इस पारी के दौरान बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 155.26 रहा था, बाबर टी-20 में बतौर कप्तानी मैच डेब्यू करते हुए इतने रन बनाने वाले पहले खिलाडी बने है क्रिकेट के इस छोटे से स्वरुप में पाकिस्तान की और से किसी ने भी कप्तान के तोर पर बल्लेबाजी करते हुए इतने रन नहीं बनाये है।
बाबर आजम पाकिस्तान की और से ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने अपनी इस साल के कलेण्डर में 1500 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाडी बन चुके है, बाबर से पहले पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज ने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है, बाबर ने अब तक अपने करियर में 34 टी-20 मैच खेले है जिनमे उनका औसत लगभग 51.88 है जिंनमे उन्होंने तक़रीबन 1349 रन बनाये है, बाबर का टी-20 में बेस्ट स्कोर 97 रन नाबाद रहते हुए बनाये है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर का शानदार प्रदर्शन रहा है अब-तक
बाबर आजम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टी-20 मैच खेले है जिनमे बाबर का औसत 111 रहा है, अपनी इन चार परियो में बाबर ने इस प्रकार से रन बनाये है 68,45,50,59 रन बनाए है इस वक़्त टी-20 में सबसे अधिक औसत से रन बनाने के मामले में बाबर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे दिए है विराट का इस वक़्त औसत प्रदर्शन 50.00 है वही बाबर का इस टाइम औसत प्रदर्शन 51.88 रहा है।