खबर
वैभव रंकावत Vaibhav Rankawat ने बताए डिजिटल मार्केटिंग से स्वरोजगार के अवसर
Published
1 year agoon
By
adminआज कल सोशल मीडिया कौन नहीं इस्तमाल कर रहा, हम अपने सारे सुख दुख सोशल मीडिया पर साझा करते हैं,और हम नए दोस्त बनाते हैं ये कहानी एक हमारे देश के नौजवान युवा की है जिसका नाम है वैभव रांकावत ( Vaibhav Rankawat ) जिनकी उमर महेज़ 21 साल की है इतनी सी उमर में इनके पास 16 मिलियन सोशल मीडिया का परिवार है उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है इससे पहले भी उन्होंने कई सारे पोर्टल और मशहूर सोशल मीडिया पेज चलाए हैं, लेकिन बिजनेस डील के चलते वो उनकी डिटेल साझा नहीं कर रहे हैं. वैभव ने 19 साल की उमर में डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर बनाने की ठानी थी , और आज डिजिटल की दुनिया में वो अपने झंडे गाड़ रहे हैं,
निश्चित ही आज काफी लोग पहले से ही परिचित होंगे कि यूट्यूब में ऐडसेंस से काफी अच्छी आमदनी होती है और फेसबुक में इंस्टेंट आर्टिकल से. एक बात और है कि बाकी व्यवसायों के मुकाबले इसमें कम्पटीशन अभी चरम पर नहीं है. सबसे अहम बात ये है कि आप घर बैठे इसकी शुरुआत कर सकते हैं. बहुत से लो आर्टिकल्स लिखकर, वीडिओज़ बनाकर पार्ट टाइम में भी काफी अच्छे पैसे बना रहे हैं. वैभव के अनुसार, कई युवा आज महज 2 से 3 घंटे की मेहनत से अच्छी कमाई कर लेते हैं. अगर इसी काम को फुल टाइम Digital marketing के तौर पर किया जाए तो बहुत से लोग लाखों कमा रहे हैं.
वैभव का कहना है कि हम जिस भी फील्ड में कम्फ़र्टेबल फील करते हों चाहे वो मीम्स बनाना हो, वीडियो एडिटिंग हो या ऑनलाइन पढ़ाना हो, हमें उस फील्ड को ऑनलाइन दुनिया में लाना चाहिए. हम सभी जानते हैं आनेवाला समय 5G इंटरनेट का है तो खुद ब खुद बहुत कुछ ऑनलाइन होने वाला है. ऐसे में अभी इंटरनेट पर अपनी पहचान बना लेने से आगे का काम आसान हो जाएगा. लेकिन देर करने से धीरे धीरे प्रतियोगिता बढ़ रही है. यही उचित समय है खुद को डिजिटल वर्ल्ड में स्थापित करने का. अगर इस दिशा में कोई सोच रहा है इस समय का इस्तेमाल कर लें. आज वैभव रांकावत ( Vaibhav Rankawat ) डिजिटल की दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं ये हमारे देश के लिए युवाओ के लिए एक प्रेरणा श्रोत हैं.