UK Election Results : ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में कंजेरेटिव पार्टी को एक और ऐतिहासिक जीत मिली है पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जीत के बाद कहा की जनता के इस विशवास को चुकाने के लिए वह और उनकी पार्टी देश और जनता के हित में काम करेगी जिसके लिए वे रात और दिन एक कर देंगे।
जॉनसन ने UK Election Results के बाद बोले की जनादेश के बदौलत ब्रिटेन आने वाले महीने में ही यूरोपीय संघ से बाहर आ जाएगा और इस बार इसमें कोई परेशानी भी नहीं आएगी।
Mardaani 2 (मर्दानी 2) ने तोडा यह रिकॉर्ड
UK Election Results जारी कर दिया गया है जिसमे 650 में से 649 सीटों पर नतीजे जारी कर दिया गया है वही नतीजों की बात करे तो कंजेरेटिव पार्टी ने 364 सीटों में जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर चुकी है और उसके प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बने है इसके आलावा विपक्ष पार्टी लेबर पार्टी को 203 ही सीटे मिली है जिसके बाद यह कन्फर्म हो गया है की बोरिस जॉनसन की पार्टी ही सत्ता में अब राज करेगी।

जहाँ कंजेरेटिव पार्टी को 364 सीटे मिली है तो वही दूसरे नंबर पर लेबर पार्टी को 203 ही सीटे मिली है और इसके बाद तीसरे नंबर पर स्कॉटिश नेशनल पार्टी 48 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही है और इसके बाद UK Election में लिबरल डेमोक्रेटेस पार्टी को 11 वोट मिले है और वे चौथे नंबर पर रही है।
Chief Justice of India रंजन गोगोई का अंतिम दिन कार्यालय में तीन मिनट में 10 केस में नोटिस जारी
UK Election Results में जीत के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट करके कहा की सभी का धन्यवाद जिन्होंने मतदान किया और उन सभी का भी शुक्रिया जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया और हम लोग दुनिया के सबसे महान लोकतंत्र में रहते है।

कंजेरेटिव पार्टी ने 1987 के बाद पहली बार इतनी बढ़ी 364 सीटों से जीत दर्ज की है वही इस चुनाव में लेबर पार्टी को 59 सीटों का नुकसान हुआ है और कंजेरेटिव पार्टी को पिछले चुनाव के मुताबिक 47 सीटों का फायदा हुआ है।
UK Election Results में कंजेरेटिव पार्टी की जीत में भारतीय मूल के निवासियों ने मुख्य साथ दिया था क्युकी इस बार कंजेरेटिव पार्टी के साथ भारतीय मूल के निवासी थे तो वही दूसरी और लेबर पार्टी के साथ पाकिस्तान मूल के निवासी थे। ऐसा इसलिए हुआ है क्युकी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन का कश्मीर पर भारत विरोधी स्टेण्ड रहा था।
इसके बाद कंजेरेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन ने भी भारतीय निवासियों को अपनी और आकर्षित करने के लिए उनसे मंदिर और गुरुद्वारों में मुलाक़ात करने लग गए जिसका उन्हें Election में खूब फायदा हुआ।