The Kapil Sharma Show : इस शो से एक्टर कपिल शर्मा ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है, वही शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा को देखने के लिए लोग उनके दीवाने हो चुके है। कपिल शर्मा शो को होस्ट करते है परन्तु इस बार शो में कुछ अलग होने वाला है, इस बार The Kapil Sharma Show में कपिल की जगह अक्षय कुमार शो को होस्ट करते हुए दिखेगे।
कई विवादों के बाद The Kapil Sharma Show इस हफ्ते अपने 100 एपिसोड पुरे करने वाला है, जिसकी वजह से अक्षय कुमार को शो में बुलाया गया है। कपिल शर्मा ने 100वें एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे शो में अक्षय कुमार आते हुए दिखाई दे रहे है। इसके बाद अक्षय शो से जुड़े सभी मेंबर को बुलाते है और उनसे सवाल पूछते है, परन्तु कोई कुछ नहीं बोलता है सब की जुबान बंद हो जाती है। लेकिन अक्षय के सावल दर्शको को हंसने पर मजबूर कर देगा।
Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ की घर में हुई वापसी देखते ही शहनाज ने लगाया गले

अक्षय कुमार को शो होस्ट करते देखकर अर्चना सिंह पुरान हैरान हो जाती है है और अक्षय से पूछती है की क्या अक्षय आज शो को तुम होस्ट करोगे। इस पर अक्षय कुमार मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते है की कैसे किसी का काम छीना जाये, यह भी अर्चना से ही सीखा है।
100वें एपिसोड में अक्षय के साथ में फिल्म गुड न्यूज़ की स्टारकास्ट भी एंट्री करेंगे जिनमे करीना कपूर, कियारा आडवाणी , दिलजीत दोसांझ भी शो में नज़र आएंगे। और इस दौरान अक्षय कुमार कपिल शर्मा की जमकर टांग खीचेंगे, वही बता दे की इस बार का The Kapil Sharma Show खूब मजेदार साबित होने वाला है जैसा की शो से जुड़े प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है।
जब से कपिल शर्मा ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है तब से ही दर्शको के बीच इस एपिसोड को देखने का उत्साह बहुत बढ़ गया है। वही बता दे की इस बार का शो काफी मजेदार होने वाला है। शो के प्रोमो वीडियो को देखर दर्शक काफी उत्साहित नज़र आ रहे है।