तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगभग 10 सालो से भी अधिक समय से लोगो को मनोरंजित कर रहा है इस शो में कई चहेरे आये है और कई गये भी अगर इस शो की टीआरपी की बात करे तो उसमे भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप में बना हुआ है परन्तु किसी ना किसी वजह से कोई ना कोई शो से दूर होता जा रहा है अब बावरी ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को जिसे जानने के लिए नीचे पूरा पड़े।
10 सालो से अधिक समय से चल रहे इस शो में कई कैरेक्टर आये और गए है जिनमे से फिलहाल इस समय पहले टप्पू का किरदार निभा रहे ने शो को छोड़ा था उसके बाद सोनू उर्फ़ निधि भानुशाली ने भी शो को अलविदा कह दिया है वही इस शो में जेहटा लाल की पत्नी की भूमिका में नज़र आने वाली दया बेन उर्फ़ दिशा वाकाणी तो लम्बे समय से शो से बहार चल रही है इन सब के बाद अब बावरी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को एक और बड़ा झटका लगने वाला है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदोरिया ने भी अब शो को छोड़ दिया है सूत्रों की माने तो मोनिका तारक मेहता की तरफ से दी जाने वाली अपनी फीस से खुश नहीं है वह मेकर्स से लम्बे समय से अपनी फीस बढ़ने की मांग कर रही थी परन्तु मेकर्स के साथ उनकी बात नहीं बानी तो उन्होंने शो को अलविदा कहने का निर्णय लिया है वही जब मीडिया ने उनसे इसके बारे में बात करि तो उन्होंने भी मीडिया को साफ तोर पर बोलते नज़र आयी है की उन्होंने शो लो अलविदा कहने का निर्णय लिया है।
किस वजह से बावरी ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता शो के बारे बात करते हुए बावरी उर्फ़ मोनिका ने कहा की शो और इस शो से जुड़े सभी लोग मेरे दिल के बहुत करीब है में एक अच्छी पे स्केल की तलाश में थी परन्तु वह इसके लिए राजी नहीं थे वास्तव में मुझे इस शो में वापस आने में कोई दिक्कत नहीं होगी अगर वह मेरा पे स्केल बढ़ा देते है तो लेकिन मुझे अब ऐसा नहीं लगता है की वह लोग मेरी पे स्केल में बढ़ोतरी करेगे हां फ़िलहाल अब में इस शो का हिस्सा नहीं हूँ।
आपको बता की बावरी इस शो से लगभग 6 साल से जुडी हुई थी बावरी ने अपना आखिरी एपिसोड 20 नवम्बर के दिन शूट किया था शो में उनका किरदार बहुत एंटरटरनिंग था। उनका हर गलती पर यह बोलता हाय हाय गलती से मिस्टेक हो गई लोगो को बहुत हँसता है इसके साथ ही जेठा लाल का अलग-अलग नाम निकलना जैसे की पेठा लाल, मेहतालाल और उन्हें परेशान करना लोगो को बहुत अच्छा लगता है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बावरी और बाघा को रिलेशनशिप में दिखाया गया है इसी शो से मोनिका ने टीवी जगत में अपना पहला कदम राखी थी।