रातो-रात स्टार बनी रानू मंडल के बदलते तेवर से उनके फैन्स उनसे बहुतअधिक गुस्सा हुए है, रानू मंडल की इस हरकत से वह खुद मुश्किल में पड़ गई है और अब सोशल मीडिया पर उनके फैन जमकर उनकी आलोचना करते दिखाई दे रहे है।
रानू मंडल की आलोचना उस समय हुयी जब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था दरसअल रानू मंडल एक दूकान पर सामान खरीद रही थी इस दौरान वहां पर उनकी एक महिला फैन आती है और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कहती है और उनके कंधो पर हाथ रखती है तो रानू मंडल उस महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने लग जाती और कहती है की यह कोनसा तरीका है सेल्फी लेने का तुमने मुझे छुआ कैसे ??
रानू मंडल के इस बदलते व्यवहार को देखकर सभी लोग गुस्से होकर उन्हें ट्रोल करने लग गए, रानू का यह वीडियो दुकान के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया और कई यूजर ने उन्हें ट्रोल करना शुरू दिया।
घटनाओं के बावजूद भी जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने जारी रखा विकास दर्ज : वित्तीय आयुक्त
रानू मंडल के इस तरीके के व्यवहार को देखकर एक यूजर ने लिखा की मुझे मत छुओ में सेलेब्रेटी हूँ :रानू मंडल हमने उन्हें सेलेब्रेटी बनाया है अब इनका व्यवहार देखो। वही इसके बाद एक दूसरे यूजर ने रानू मंडल के इस वीडियो रे जवाब देते हुए लिखा की इसको बोलते है की हवा में उड़ना, इसके बाद एक और यूजर ने लिखा की ”रानू मंडल उन लोगो के लिए उदहारण है जो फेम के लिए बिलकुल भी लायक नहीं है वह कह रही है मैं अब एक सेलेब्रेटी हूँ कोई उन्हें बताओ और जगाओ की लोगो ने ही उन्हें स्टार बनाया है।
वही इनके बाद एक और यूजर ने लिखा की ओह इतनी जल्दी घमंड आ गया रानू मंडल तो फिर कुछ समय बाद एक और यूजर ने लिखा की सफलता पर कभी-भी घमंड नहीं करना चाहिए वरना नीचे गिरने में भी समय नहीं लगता है, वही एक यूजर ने कहा की रानू मंडल तुम सायद आपने पास्ट भूल गई हो एक बार आपने बीता हुआ कल याद करो शायद आपको कुछ याद आ जाये।
अर्जुन कपूर से शादी को लेकर किया खुलासा मलाइका अरोड़ा ने कौन-कौन होगा शादी में शामिल
रानू मंडल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह लता मंगेश्वर के गाने को गाती हुई दिखाई देती है, अपने इस वीडियो से रानू मंडल रातो-रात स्टार बन जाती है रानू मंडल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया था और इसी गाने को हिमेश रेशमिया ने सुना और उन्हें उनकी आवाज बहुत पसंद आयी जिसके बाद हिमेश ने रानू मंडल को अपने लिए गाना-गाने के लिए अप्रोच किया जिसके बाद रानू मंडल एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन गानो में हिमेश ने रानू मंडल को साइन किये थे जिसमे तेरी-मेरी, आदत और आशिकी में तेरी में शामिल है।
रानू मंडल के लिए सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी भी खबरे उडी थी की सलमान खान ने रानू को घर गिफ्ट किया है जो की बस एक अफवाह ही थी।
आपको बता दे की इस से पहले रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाया करती थी, उसी जगह पर एक लड़के ने उनका वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था जिसके बाद रानू मंडल रातो-रात स्टार बन गई थी।