बिग बॉस 13 के घर में इस समय सभी लोग आपस में मिलते-जुलते दिखाई दे रहे है अपनी दुश्मनी को भुलाकर सभी दोस्ती की और बढ़ रहे परन्तु कल के एपिसोड की बात करे तो दो दोस्त अलग हो गए है जिनमे सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के बाद बिग बॉस के घर का माहौल ख़राब होता दिख रहा बस यही कारण है की बिग बॉस 13 में अब 2 अलग ग्रुप बनने की बात चल रही है।
अब एक बार फिर से घर का माहौल ख़राब होने वाला है जिसकी वजह शहनाज की डिमांड बताई जा रही है ऐसा इसलिए है क्योकि इस समय बिग बॉस के घर में शहनाज की शादी का खुशनुमा माहौल बना हुआ है हिंदुस्तानी भाऊ और रश्मि दोनों सना के पेरेंट्स बने हुए है जबकि बाकि के लोगो को ग्रुप में बांटा गया है।
ब्रेकिंग न्यूज़ : बिग बॉस 13 के घर से बहार निकले जा सकते है आज असीम और सिद्धार्थ जाने क्यों
एक ग्रुप तो सिद्धार्थ शुक्ल के परिवार का है तो दूसरा ग्रुप पारस छाबड़ा के परिवार का है शहनाज को अपनी शादी के लिए सिद्धार्थ और पारस में से किसी एक लड़के को चुनना है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की शहनाज पहले असीम से सिद्धार्थ की तारीफ करने के लिए बोलती है इस बात पर असीम कहते है की सिद्धार्थबहुत अच्छा है और वह पीठ पीछे किसी की बुराई नहीं करता है भरोसे के लायक भी है और अपना खाना भी शेयर करता है इसके बाद शहनाज दोनों ग्रुप को एक-दूसरे की बेइज्जती करने के लिए कहती है और दोनों ग्रुप के लोग एक दूसरे की बेइज्जती करना शुरू कर देते है।
बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ और असीम के बीच हुई लड़ाई जाने क्यों हुई लड़ाई
इस पर पारस, रश्मि से कहते है की देखो शादी से पहले ही इस परिवार में संतरे और सेब को लेकर लड़ाई हो रही है तो सोचो आपकी बेटी इस घर में खुश कैसे रह सकेगी।
इसके बाद सिद्धार्थ कहते है की यह लोग अपना टास्क पूरा नहीं कर सकते तो अगर आपकी बेटी के साथ कभी कोई टास्क आया तो कैसे पूरा करेंगे इनके बाद विशाल आरती को रोतलु और कन्फूज़ड बोलते है।