श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 80% मतदान को दर्ज किया गया है श्रीलंका में 8 वे राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई है जिसमे गोटाभाया राजपक्षे सबसे आगे चल रहे है श्रीलंका अभी भी तीन दशक लम्बे गृहयुद्ध और सात महीने पहले ईस्टर के दिन यहां हुए आतंकी हमले के घावों से उबर ही रहा है सूत्रों के अनुसार वोटिंग होने के बाद मत पेटियों को मतगणना केंद्र तक ले जाया गया सुबह सात बजे से 12,745 मतदान केन्द्रो पर वोटिंग शुरू हुई।
किसके पार्टी के बीच में है चुनाव
सत्तारूढ़ न्यू डेमेक्रेटिक फ्रंट गठबंधन के साजित प्रेमदासा और श्रीलंका पोद्दुजना पेरमुना के गोटाभाया राजपक्षे के बिच में कड़ी की टक्कर चल रही है इन दोनो के आलवा और भी 35 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है।
1982 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है की जब राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक दावेदारी चुनाव के मैदान में उतरी है इससे पहले 2015 के चुनाव में केवल 18 ही उम्मीदवार चुनाव लडे थे वही श्रीलंका चुनाव के अध्यक्ष महिंद्रा देशप्रिया ने कहा की शनिवार को हुए मतदान में 15.99 मिलियन वोटरों में से कम से कम 80% लोगो ने मतदान किया है वही कई जगह हिंसा हुई जिसमे कई लोग घायल भी हुए ।
श्रीलंका के पूर्व युद्ध रक्षा सचिव गोटाभाया राजपक्षे ने सात महीने पहले घातकी इस्लामिक हमले के सात महीने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच में शनिवार को चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाई है। श्रीलंका चुनाव आयोग के अनुसार मुख्य विपक्षी उम्मीदवार गोटाभाया राजपक्षे 52.87% वोटो के साथ सबसे आगे चल रहे है उनके बाद में आवास मंत्री साजित प्रेमदासा के पास गिने हुए एक लाख 50 हजार वोटो में से 39.67 प्रतिशत वोट मिले है वही वामपंथी अनुरा कुमारा डिसनायके 4.69 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है।