बांग्लादेश क्रिकेट टीम और दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन पर ICC ने 2 साल का बैन लगया है जिसके बाद क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा गया है इस खिलाडी पर आरोप है की भारतीय सटोरे ने ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन को फिक्सिंग के लिए कहा था आईपीएल के तीन मैचों के लिए परन्तु शाकिब ने यह बात अंतराष्टीय क्रिकेट परिषद् से यह बात छिपा राखी थी और बताये नहीं जिसकी वजह से ICC ने उन पर 2 साल के लिए उन्हें निलंबित कर दिया है।
ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन को निलंबित किये जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में तहलका मचा हुआ है, उनकी जगह टीम में अब कोई दूसरा खिलाडी भारत के खिलाफ आगामी सीरीज खेलने जायेगा।
प्रधानमंत्री शोख हसीना और BCB ने क्या कहा
प्रधानमंत्री शोख हसीना और BCB ने क्या कहा की शाकिब एक ऐसे खिलाडी है जो बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मान-सम्मान बढ़ाये है, और हम इस मुश्किल की घडी में शाकिब के साथ है और हर प्रकार से शाकिब की मदद के लिए तैयार है परन्तु ICC ने जो भी फैसला लिया है हुम उसका सम्मान करते है क्यों की शाकिब ने गलती की है हम मानते है इस बात को और शाकिब इस से बहुत कुछ सीखेंगे अपनी सजा पूरी होने के बाद एक बार फिर से शाकिब मैदान पर उतरेगे और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और अपने देश का मान-सम्मान बढ़एगे।