हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को सार्वजनिक सजा संसद में उठा मुद्दा

हैदराबाद की डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ पहले गैंगरेप और फिर जला करके मार देने के बाद, हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को सार्वजनिक सजा देने की आवाज अब संसद में भी गूंज रही है शीतकालीन सत्र में सोमवार के दिन संसद में यह मामला उठाया गया इसके साथ ही यह मामला राज्यसभा में भी गूंजा।
लोकसभा स्पीकर ओम विरला ने कहा की देश में जो शर्मनाक घटना घटित हो रही है उस पर संसद भी चिंता जाहिर करे मैंने प्रश्न काल के बाद इस चर्चा पर अपनी सहमति दी है। वही राज्यसभा में संसद जया बच्चन ने कहा की दुष्कर्म के दोषियों को सार्वजनिक जगह सजा देनी चाहिए।
प्रियंका रेड्डी मर्डर केस : लोगो ने कहा बीच सड़क पर फांसी लगाओ
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा की मुझे लगता है की यह वही समय है जब आम जनता चाहती है की सरकार इसके लिए निश्चित और उचित जवाब दे इसके बाद जया बच्चन कहती है की इस तरह के अपराधियों को सार्वजनिक जगह पर ही सजा दी जानी चाहिए और यही सजा सही रहेगी इन आरोपियों के लिए।
इससे पहले सभापति वेंकेेया नायडू ने कहा की की हैदराबाद में जो कुछ भी हुआ है वे हमारे समाज और हमारी मूल्य प्रणाली के लिए शर्म की बात है हमें देखने की जरुरत है की हमारे समाज में ऐसा क्यों हो रहा है और हमें इसके उपायों की तलाश करनी चाहिए मैं चाहता हूँ की सभी इस बात पर अपनी-अपनी बात रखे और अपना सुझाव रखे साथ ही उन्होंने कहा की बलात्कारियो के साथ कोई दया नहीं रखी जानी चाहिए कोई नया बिल नहीं चाहिए बल्कि हमें इच्छाशक्ति की जरुरत है।
सदन में कांग्रेस समेत कई दलों ने यह मुद्दा उठाया है कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा की कोई भी सरकर या नेता नहीं चाहेगी की ऐसी घिनौनी और घटिया हरकत उनके राज्य में घटित हो यह समस्या सिर्फ कानून बनाने से नहीं सुलझ सकती है ऐसी घिनौनी हरकत से निपटने के लिए आरोपियों को मिटाना पड़ेगा ऐसे घटिया अपराधों के खिलाफ हम सभी को एक साथ खड़े होने की जरुरत है।