बॉलीवुड में भाईजान के नाम से पहचाने जाते है सलमान खान। सलमान को बॉलीवुड में भाईजान, टाइगर खान, प्रेम, मिस्टर खान आदि नामों से जाना जाता है। अगर आप भी सलमान खान के फैन हो तो आपको तो फिर पता ही होगा की आज भाईजान 54 साल के हो चुके है यानी की आज सलमान खान का बर्थडे है। तो आज हम सलमान खान के बर्थडे के साथ उनकी उस फिल्मो के बारे में भी बातएंगे जो किसी वजह से रिलीज ना हो सकी थी।
आपको बता दूँ की सलमान का जन्म 27 दिसम्बर 1965 को इंदौर में हुआ था। वही सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। आज सलमान खान 54 साल के भी पुरे हो गये है। अब मे आपको बताता हूँ सलमान खान के बर्थडे स्पेशल में उनकी फिल्मो के बारे में जो किसी ना किसी वजह से रिलीज नहीं हो सकी थी।
यह रही सलमान से जुडी फिल्मे जो रिलीज नहीं हो सकी

दबंग 3 फुल मूवी डाउनलोड करने का लाखो लोग कर रहे है प्रयास dubang3 full movie
रण क्षेत्र : आपको सलमान खान की फिल्म ” मैंने प्यार किया “तो याद होगी ही इस फिल्म में सलमान खान और भाग्य श्री की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। इसके बाद दोनों को एक साथ एक ही फिल्म रण क्षेत्र के लिए साइन किया गया था। लेकिन उसी बीच भाग्य श्री की शादी हो गई और फिल्म को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया गया। परन्तु फिर किन्ही कारणों से फिल्म की शूटिंग वापस नहीं हो सकी और फिल्म को बंद कर दिया गया।
दिल है तुम्हारा : 1991 में डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने अपनी फिल्म के लिए सलमान खान, सन्नी देवल, और मीनाक्षी शोषाद्री को मुख्य रोल में लिए थे और फिल्म का पहला शोडुअल ही शूट हुआ था की राजकुमार को दूसरी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया था। इसी वजह से दिल है तुम्हारा नहीं बन पाई थी और बंद हो गई थी।
Good Newwz Movie Review : साल की सबसे बड़ी एंटरटेंटमेंट फिल्म मानी जा रही है
घेराव : दिल है तुम्हारा के बाद सलमान खान को फिल्म घेराव में साइन किया गया था। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट मनीषा कोइराला थी। वही इस फिल्म को भी डायरेक्टर राजकुमार संतोषी बनाने वाले थे। इस बार भी सलमान की यह फिल्म किसी वजह से मुहर्त के बाद ही बंद हो गई थी।
ऐ मेरे दोस्त : इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनके भाई अरबाज खान, दिव्या भारती और करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में नज़र आने वाले थे। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी और उसके बाद किन्ही कारणों से फिल्म को रोक दिया गया था। फिल्म का एक गाना भी शूट किया गया था जिसे 1996 में आयी सलमान खान की फिल्म मझदार में लिया गया था।

बुलंद : इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोमी आली थी उस समय दोनों अपने प्यार को लेकर भी चर्चा में थे। फिल्म की काफी हद तक शूटिंग हो गई थी परन्तु किसी कारण के इस फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया था जिसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है।
राम : इस फिल्म में सलमान खान के भाई सोहेल खान बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले थे। इस फिल्म में सलमान खान के साथ अनिल कपूर और पूजा भट्ट मुख्य किरदार में नजर आने वाले थे। फिल्म आधी शूट भी हो गई थी परन्तु प्रोडक्शन हाउस में बजट को लेकर दिक्कत आने लग गई थे। जिसकी वजह से फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया था फिल्म आउट ऑफ बजट चली गई थी।
चोरी मेरा नाम : इस फिल्म में सलमान खान के साथ सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और काजोल मुख्य रोल में नज़र आने वाली थी। इस फिल्म की खूब चर्चा में आयी थी और फिल्म आधी कम्प्लीट भी हो गई थी लेकिन फिल्म को किसी वजह से बंद कर दिया गया , फिल्म को क्यों बंद किया गया था इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है।
इनके बाद सलमान खान की दस, राजू राजा राम, आँख मिचौली, जलवा, नो एंट्री में एंट्री, हैंडसम, इंशाअल्लाह, सागर से गहरा प्यार आदि उनकी फिल्मे बीच में ही बंद हो गई थी और किसी कारण से रिलीज नहीं हो सकी थी।
तो दोस्तो आपको सलमान खान के बर्थडे पर यह जानकारी कैसी लगी।