Saturday, March 25

अखिल भारतीय पुलिस गेम्स मे अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी रोहित जांगिड़ राजस्थान पुलिस को प्रतिनिधित्व करेंगे

यह एक राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप है जो केवल पुलिस के लिए आयोजित की जाती है और रोहित जांगि

ड़ को इस 7वें अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर (वुशु) चैंपियनशिप-2022 में जगह मिली है।
जयपुर राजस्थान के रहने वाले रोहित जांगिड़ राजस्थान पुलिस का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, इस चैंपियनशिप का आयोजन सीआईएसएफ द्वारा किया जा रहा है। चैंपियनशिप 19 से 24 सितंबर तक आई.जी. स्टेडियम।नई दिल्ली में होगा

रोहित जांगिड़ भारतीय वुशु टीम में जगह बनाने वाले उत्तर भारत के पहले युवा खिलाड़ी हैंरा

ष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर कई मेडल जीतकर ना सिर्फ जयपुर पुलिस का बल्कि पूरे हिंदुस्तान

का नाम रोशन करने वाले वुशु खिलाड़ी रोहित जांगिड़ एक बार फिर चर्चा में हैं। राजस्थान पुलिस में कार्यरत रोहित जांगिड़ का वुशु प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
पुलिसकर्मी रोहित ने चार अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप खेली। जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान एक यादगार मुकाबला था, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी को बुरे तरीके से हराया था।रोहित जांगिड़ भारतीय वुशु टीम में जगह बनाने वाले उत्तर भारत के पहले युवा खिलाड़ी हैं

rajasthan-police-jaipur-wushu-player-player-rohit-jangid

राजस्थान के युवा रोहित जांगिड़, जिन्होंने नेपाल में 2021 दक्षिण एशियाई वुशु चैंपियनशिप में

 कांस्य पदक जीता था,
चार बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को वुशु पदक दे चुके हैं। 65 किग्रा भार वर्ग में रोहित ने वर्ल्ड रैंक में चौथा स्थान प्राप्त किया था। रोहित जंगिड़ वर्ल्ड के बेस्ट वुशु प्लेयर्स मे आते है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उन्हें राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित कर चुकी हैं । राज्यपाल कलराज मिश्र के हाथों सम्मानित हो चुके हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उन्हें श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिल चुका है। रोहित को वीर तेजा पुरस्कार मिल
चुका है।

रोहित जांगिड़

रोहित जांगिड़ ने बताया कि ‘मुझे 4 साल राजस्थान पुलिस को सेवा देते हो गये. यहां हमसे ड्यूटी नहीं कराते, क्यूंकि हमें स्पोर्ट्स पर फोकस करने दिया जाता है. हमारे अधिकारी भी काफी प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे आज जो कुछ मिला है, वो इस गेम की वजह से मिला है. इसमें मेरे कोच राजेश टेलर के मार्गदर्शन का बड़ा सहयोग रहा है. मैं वुशु में रूचि रखने वाले लोगों से कहेंगे कि पढाई जरुरी है. स्पोर्ट्स में अगर आप ठीक से ट्रेनिंग करते हैं, तो आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *