रागिनी एक बार फिर से सब को डराने के लिए तैयार है काफी लम्बे समय के बाद फिल्म मेकर्स ने वेब सीरीज रागिनी के दूसरे पार्ट का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है इस बार फिल्म का नाम Ragini MMS Returns 2 रखा गया है Ragini MMS Returns 2 के ट्रेलर में सस्पेंस, एक्शन थ्रिलर, बोल्डनेस, और हॉरर सभी का तड़का एक साथ हैं वही रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 का ट्रेलर सभी को पसंद आ रहा है।
रागिनी वेब सीरीज की यह मूवी 18 दिसम्बर को ऑल्ट बालाजी और ZEE5 पर रिलीज होगी इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में सनी लियोनी, दिव्या अग्रवाल, और वरुण सूद का रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 का ट्रेलर काफी धमाकेदार और बोल्ड है। बता दे की इसके अंदर सनी लियोनी एक धमाकेदार डांस करती भी नज़र आएगी गाने का नाम है हेलो जी जो की रिलीज भी किया जा चूका है और सनी के डांस और गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

Chhapaak trailer हुआ रिलीज, दमदार किरदार निभा रही है दीपिका फिल्म में
ट्रेलर में रागिनी फ़ाइनल ईयर स्टूडेंट की झलक दिखाई गई है इस किरदार को फिल्म की अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल निभा रही है वे इस वेब सीरीज में काफी दमदार रोल निभा रही है और कोई भी दिव्या से उलझना नहीं चाहता है ट्रेलर में दिखाया जा रहा है की रागिनी अपनी फ्रैंड वर्षा के लिए एक बैचलर पार्टी का बन्दोंबस करती है।
वह अपनी ग्रुप की लड़कियों के साथ एक यात्रा पर जाती है जहां पर लड़को का एक ग्रुप पहले से ही मौजूद रहता है और उसके बाद वे सभी मिलकर एक साथ होटल में जाते है और यही से पूरी कहानी की शुरुआत होती है।
वही बात करे तो वरुण सूद फिल्म में होटल के मालिक के किरदार में नज़र आ रहे है बस इसी जगह से Ragini MMS Returns 2 की वेब सीरीज में ट्विस्ट एंड टर्न मोड़ आने शुरू होते है।