PUBG खेलते हुई दोस्ती, फिर ब्रेकअप के बाद छात्रा को प्रेमी ने दी खौफनाक मौत, दोनों की थी पहली मुलाकात

Yogesh Tyagi
कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में मेडिकल की तैयारी करने आई लड़की डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी. उसे ऑनलाइन गेम खेलने का भी शौक था. पबजी खेलते-खेलते उसकी दोस्ती गुजरात के रहने वाले एक युवक से हुई. धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी. दोनों इंस्टा से लेकर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक दूसरे से चैट करने लगे. फिर दोनों ने मिलने का प्लान बनाया. इस बीच युवक को पता चला कि लड़की किसी और से भी फोन पर बातें किया करती थी. इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लड़ने ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी.
अब पुलिस कोचिंग छात्रा से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी गुजरात निवासी किशन को बोराबास के जंगल में ले जाकर शिनाख्त परेड कराएगी. दरअसल ब्रेकअप होने के बाद सोशल मीडिया फ्रेंड किशन ने छात्रा की हत्या कर दी थी. बोराबास के जंगलों में पत्थर से कुचलकर उसने छात्रा को मौत के घाट उतार दिया था. फिलहाल आरोपी किशन 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है.
हत्या के बाद फरार हो गया था आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्रा की हत्या करने के बाद गुजरात फरार हो गया था. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गुरुवार को गांधीनगर से गिरफ्तार कर कोटा लेकर आई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 6 जून को लड़की की कोचिंग खत्म होने के बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया. फिर दोनों गाड़ी से बोराबास जंगल की ओर निकले. इस दौरान उन छात्रा द्वारा फोन पर किसी से बात करने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने लड़की की हत्या कर दी.
बेरहमी से हुई छात्रा की हत्या
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने युवती से कहा कि आजकल वह उससे कम बात करती है. लड़की ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. युवती मेडिकल की तैयारी कर रही थी. पढ़ाई की वजह से उसे आरोपी से रिश्ता खत्म करने की भी बात कही थी, लेकिन किशन को उस पर शक था की वह किसी और से बातें किया करती थी. इसी बात पर दोनों का विवाद हुआ. फिर आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने बेरहमी से लड़की को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद आरोपी गुजरात फरार हो गया था. अब उसे कोटा लाया गया है जहां उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Butal murder, Crime in Rajasthan, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 11, 2022, 11:08 IST