कंगना रनौत, जस्सी गिल, रिचा चड्ढा, नीना गुप्ता, और यज्ञ भसीन जैसे सितारों की फिल्म पंगा 24 जनवरी आज के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म से सभी को बेहद उम्मीद है। फिल्म में कंगना हाउसवाइफ और एक कबड्डी प्लेयर के रूप में नज़र आने वाली है। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब देखने वाली बात ये है की इस फिल्म को कितना रिस्पॉन्स मिलता है।
पंगा फिल्म की कहानी Panga Movie Story
पंगा फिल्म में कंगना रनौत जया निगम का किरदार निभा रही हैं जो एक समय कबड्डी की नैशनल प्लेयर और कैप्टन हुआ करती थी। लेकिन शाद्दी के बाद, अब वह पति प्रशांत(जस्सी गिल) और 7 साल के बेटे आदित्य (यज्ञ भसीन) के साथ नॉर्मल लाइफ जी रही होती है। सब कुछ नॉर्मल चल रहा होता है कि तभी जया को उनका बेटा कबड्डी में कमबैक करने को कहता है। अपने बेटे की बात सुनकर जया बिलकुल चौंक जाती हैं, लेकिन फिर प्रशांत के सपोर्ट से वह फिर अपने सपने को जीने के लिए आगे बढ़ती हैं। जया का अब सपना होता है इंडिया की नैशनल टीम में कमबैक करके इंडिया को जीत दिलाना। अब इस बीच जया की जिंदगी में क्या बदलाव होते हैं बस इसी पर बेस्ड है पंगा फिल्म।
पंगा फिल्म ट्रेलर Panga Trailer
पंगा फिल्म डायलॉग Panga Dialogue
‘मैं एक मां हूं और मां के कोई सपने नहीं होते।’
पंगा फिल्म के गाने Panga Songs
पंगा फिल्म फोटो Panga Pictures

Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ-रश्मि के बीच बढ़ती नजदीकियां को देखकर, भड़का ये कन्टेस्टेंस
