छत्तीसगढ़| दुर्ग – संस्कृति फाउंडेशन के तत्वाधान में ऑनलाइन आयुर्वेदिक स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे जुड़कर आप अपनी स्वस्थ का परीक्षण का लाभ ले सकते है । संस्कृति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रिंस पाण्डेय ने बताया कि आयुर्वेद की तीन विधाएं होती है । जिसमे पहला स्पर्शम (छू कर) जो नाड़ी परीक्षा के नाम से भी विश्व प्रसिद्ध है के माध्यम से चिकित्सा परामर्श दी जाती है । जो कि लॉकडाउन के कारण सम्भव नही हो पा रहा है । अतः दूसरी विधा दृश्यम (देख कर) और तीसरी विधा लक्षणं (समस्या सुन कर) भी परामर्श दिया जा सकता है ।

आयुर्वेद के सुप्रसिद्ध आचार्य व अन्तरराष्ट्रीय परमपरागत नाड़ी वैद्य डॉक्टर गणेश पाण्डेय के द्वारा रविवार 17 मई सुबह 10 बजे से 11 बजे आयुर्वेदिक परामर्श दिया जाएगा।
अधिक जानकारी संस्कृति फाउंडेशन के अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से प्राप्त की जा सकती है।