अपने टेलेंट से एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी नेहा कक्कड़ की आवाज का हर कोई आज दीवाना है इस समय नेहा पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर जज की भूमिका निभा रही है वही इंडियन आइडल के सेट पर उनके साथ हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी भी जज की भूमिका निभा रहे है। वही बता दे की इंडियन आइडल के सेट पर ही नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी को लेकर किया खुलासा और बताया की कब है उनकी शादी।
नेहा ने अपने इंस्ट्रग्राम स्टेटस पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने ऑफ कैमरा बाकी जजों के साथ मस्ती करती हुई नज़र आ रही है।
नेहा मजाक के मूड में कहती है की आज उनकी शादी है ऐसा वह इसलिए कहती है क्यों की वह विशाल डडलानी से माजक करती है और कहती है की विशाल आज बहुत कूल लग रहे हो और अपनी शादी को माजक में लेते हुए कहती है की आज हिमेश की शादी है इसके बाद नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी को लेकर किया खुलासा और कहती है की आज मेरी भी शादी है।
आपको बता दे की इस समय इंडियन आइडल के शो में स्पेशल शादी शूट चल रहा है जिसमे भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया मेहमान बनकर आते है दोनों कपल के सेट पर आने से खूब मस्ती और धमाल का माहौल बन जाता है।
नेहा को जबरन किया Kiss जब एक कंटेस्टेंट ने

कुछ समय पहले शो दिखाया गया था की एक लड़का उन्हें जबरन किस करता है जिससे नेहा भी नाराज हो जाती है यह है वो बात जाने पूरा क्या हुआ था उस दिन। 1 कंटेस्टेंट बहुत सारे गिफ्ट लेकर स्टेज पर पहुंचता है और एक एक करके सारे गिफ्ट नेहा कक्कड़ को देता है गिफ्ट लेने के बाद नेहा उसे हग करती लेकिन तभी कंटेस्टेंट नेहा कक्कड़ के गालों पर किस कर लेता है इसके बाद नेहा अपना चेहरा छिपा कर वहां से दूर भाग जाती है।