बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे और उनकी पत्नी हमेशा अपनी क्यूटनेस को लेकर सुर्खिया बटोरते रहते है, करीना कपूर के नवाब बेटे जहा पर भी जाते है वही पर चर्च का विषय बन जाते है और सुर्खिया बटोरने लागते है, तैमूर अपनी क्यूटनेस स्माइल और ट्रेंडी लुक की वजह से हमेशा सुर्खिया बटोरते रहते है। तैमूर की फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर भी उनके आगे-पीछे घूमते रहते है अपने कैमरे में तैमूर की फोटो लेने के लिए।
हाल ही में करीना और उनके बेटे तैमूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिन्हे उनके फैंस द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार यह फोटो केएयरपोर्ट की है जिसमे करीना और उनके बेटे तैमूर दिल्ली जाते नज़र आ रहे है, जाते वक़्त तैमूर सफ़ेद टी-शर्ट और ब्लू जींस के साथ गमबूट्स पहने बहुत क्यूट नज़र आ रहे है।
टी-शर्ट के ऊपर ‘I love Mom’ लिखा हुआ नज़र आ रहा है एयरपोर्ट पर तैमूर की यह लुक बहुत आकर्षित कर रही है फ़ैन्स को और साथ में तैमूर लोगो को इम्प्रेस करते हुए नजर आ रहे है।
वही करीना भी अपने लुक से कहर बरसा रही और सभ को अपना दीवाना बना रही है लुक की बात करे तो करीना ग्रीन जैकेट और ब्लू जींस पहने हुए नज़र आ रही है इस दौरान करीना चेहरे पर ब्लैक चश्मा लगाए हुए नज़र आयी है और बालो को बन किया हुआ है।
अगर करीना की आने वाली फिल्म की बात करे तो करीना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ गुड न्यूज़’ में नज़र आने वाली है फिल्म में अक्षय कुमार के आलवा दिलजीत और कियारा आडवाणी अहम् रोल में नज़र आएंगे, यह फिल्म इस साल ही 27 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है।