Makar Sankranti 2020 : मकर संक्रान्ति भारतीय परम्परा के अनुसार हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार है। वही मकर संक्रान्ति को लेकर ज्योतिषों का मानना है की इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। और सूर्य को एक राशि से दूसरी राशि ( धनु राशि से मकर राशि ) में प्रवेश करने की प्रक्रिया को संक्रान्ति कहते है। Makar Sankranti को कई जगहो पर उत्तरायण भी कहते है। मकर संक्रान्ति के दिन भगवान सूर्यदेव की उपासना और व्रत, दान, स्नान, कथा आदि को महत्वपूर्ण माना गया है।
इस साल ज्योतिषों के अनुसार 14 जनवरी की रात को 2 बजकर 7 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेगा। इसी वजह से मकर संक्रान्ति इस बार 15 जनवरी के दिन मनाई जाएगी। मकर संक्रान्ति से आग तत्व की शुरवात होती है और कर्क संक्रांति से पानी की और इस समय सूर्य उत्तरायण होता है। इस समय किये गए तप और अच्छे कार्य दान-दक्षीणा का अच्छा फल मिलता है।
मकर संक्रान्ति को देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है। वही खाने-पीने को लेकर देखे तो इस दिन तिल का इस्तेमाल किसी ना किसी खाने के रूप में किया जाता है। तिल शरीर के स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा है। इसके अतिरिक्त Makar Sankranti का पर्व लोग काफी ख़ुशी के साथ मानते है और एक-दूसरे को इसकी बधाई देते है।
15 दिन के अंदर दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है, पूरी दुनिया में मचेगी उथल-पुथल
वही Makar Sankranti के दिन पूरा आसमान पतंगों के साथ ढक जाता है। वही एक बार फिर आपको बता दूँ की इस बार मकर संक्रान्ति 14 नहीं बल्कि 15 जनवरी के दिन मनाई जाएगी।
मकर संक्रान्ति की फोटो डाउनलोड करे (happy makar sankranti photo download)

मकर संक्रांति 2020 की शुभकामना हिंदी में ( makar sankranti 2020 wishes in hindi)
