Thor love Story Movie -फूल एक्शन और लव स्टोरी से भरी है यह फिल्म।

Thor love Story फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आज इस फिल्म का सब बड़ा क्रेज दिख रहा है। यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म है। आज इस फिल्म को देखने के लिए फेन्स की सिनेमाघरो मे लाइन लगी हुई है। इस फिल्म की पूरी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट news7 todays .com से जुड़े रहे। यहाँ पर आपको हर खबर देखने को मिलेगी। आप यहाँ पर आकर रोज कुछ जान सकते है।Thor Love and Thunder Review
जानिए इस फिल्म के बारे ?
पिछले कई सालो से ऐसी फिल्म लोगो का मनोरंजन कर रही है। आज 7 जुलाई 2022 को यह फिल्म रिलीज हो गयी है। आज सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए लोगो बहुत भीड़ रहेगी। फैन्स भी इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्सुक है। यह फिल्म मार्वल स्टूडियोज की 29 वी फिल्म है।इस फिल्म के एक बार फिम से थॉर जबरदस्त एक्शन में आ रहे है।Thor Love and Thunder Review
सोशल मीडिया पर इस फिल्म का जबरदस्त माहौल बन रह रहा है। युवा इस फिल्म को देखने के लिए अपने दोस्तों को भी अपने साथ लेकर जा रहे। ऐसा लगता है। जितना पैसा इस फिल्म को बनाने में लगे है उससे कई अधिक पैसा यह फिल्म इस बार कुछ सप्ताह में कमा लेगी।Thor Love and Thunder Review
जिन लोगो ने पहले की 28 फिल्म देख ली है वो इस फिल्म के बारे बता रहे है। की इस बार यह फिल्म बहुत शानदार बनाकर आयी है।कुछ लोग इस फिल्म को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है। लोग सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को बहुत प्यार दे रहे है। आप भी इस फिल्म को अपने परिवार या दोस्तों के साथ देखने के लिए सिनेमाघरों मर जा सकते है। Thor Love and Thunder Review
कितनी भाषाओ में रिलीज हो रही है थॉर फिल्म – जानिए

थॉर आज के दिन बहुत अच्छी फिल्म सिनेमाघरों में देखें को मिलेगी। भारत के अलावा भी इस फिल्म के कई देख दीवाने है। इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ अपने रोल को बखूबी निभाते दिख रहे हैं।लेकिन इस बार थॉर की फिल्म में लीड किरदार किसी और निभाया है। लीड किरदार में वलकैरी ने अपना रोज निभाया है। , जिसकी भूमिका टेसा थॉम्पसन ने निभाया है। फिल्म में विलेन के रूप में क्रिश्चियन बेल नजर आ रहे हैं। इनके भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स मौजूद हैं।Thor Love and Thunder Review
इस फिल्म को हिंदी और इंग्लिश के अलावा भी तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम आदि भाषाओ में रिलीज किया गया है। भारत में ऐसी फिल्मो को बहुत पसंद करते है। इसलिए इसे भारत के कई भाषा में रिलीज किया है। Thor Love and Thunder Review
कितनी कमाई कर सकती है यह फिल्म |Thor Love and Thunder Reviewफूल एक्शन और लव स्टोरी से भरी है यह फिल्म।

एक दिन बाद फिर से इस पोस्ट को अपडेट किया जायेगा। एक दिन की कमाई के हिसाब से फिर इसे बताया जायेगा। सूत्रों से पता चला है की इस फिल्म में 1200 करोड़ की लागत आयी है। इतने पैसो में यह बनाकर तैयार हुई है। अब तक इस फिल्म को देखने के लिए 2500 करोड़ रूपये टिकट में जमा हो चुके है। लोगो ने सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए अब तक 2500 करोड़ के टिकट बुक हो गए है। Thor Love and Thunder Review
लोगो ने इस फिल्म को देखने के लिए 8.75 करोड़ के अड़बांस बुकिंग कर दी है। बताया गया है की यहाँ फिल्म अब तक की सभी फिल्मो में सबसे कमाई करने वाली है। इसका प्रमुख कारण है की यहाँ फिल्म बहुत सी भाषाओ में रिलीज की जा रही है।
मुख्य बाते :-
- यह फिल्म दुनिया की आने वाले समय में घटित घटनाओ के आधार पर बनाई गयी है।
- हमे इस फिल्म से बहुत कुछ सिख भी मिलती है।
- इस फिल्म को एक अजीबो गरीबो तरीके बनाया है।
- देखने एम् बहुत शानदार और एक्शन से भरी फिल्म है।
- सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भी यही फिल्म है।
- इसमें थार ने बहुत से ऐसे एक्शन किये है जिसको देखकर आपके होश उड़ जायेगे।