अपना Masked आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे -जानिए

Masked आधार कार्ड – यदि आपके पास से आप का आधार कार्ड खो गया है तो आप उसे नेट के जरिये दुबारा डाउनलोड कर सकते हो। उस कैसे डाउनलोड करोगे पूरी जानकारी दुगा। आगे की जानकारी के लिए हमारी websait news7todays .com पर आपको इसकी पूरी जानकरी मिलेगी। आप यहाँ पर आकर हर रोज नई खबरो के बारे में जान सकते हो।
Masked आधार कार्ड क्या है ?
Masked आधार कार्ड यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी किया किया जाता है। जो बिल्कुल आम आधार कार्ड की तरह होता है। और इस masked aadhar card को भी अपनी पहचान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। और इसकी सुरक्षा की बात करे तो ये आपके Regular Aadhaar Card से कई ज्यादा गुना सुरक्षित होता है, क्योंकि masked aadhar card पर दिए गए 12 नंबरों में से शुरू के 8 नंबर छिपे हुए होते हैं। जिसकी वजह से आपके अलावा कोई भी इसके 12 नंबर नहीं पता कर सकता और आपके aadhar card का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
Masked आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे -जानिए
Masked आधार कार्ड को आप अपने घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपके पास एक अच्छा सर्वर वाला लैपटॉप होना चाहिए।उसके द्वारा ही आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। कैसे करना है वो मैं आपको बताउगा। उसके लिए पोस्ट के अंत तक बने रहिये। यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप नजदीक कम्प्यूटर सेंटर पर जाकर आप masked आधार कार्ड निकलवा सकते हो।
यदि आप अपने घर परफ ही masked आधार कार्ड घर निकालना चाहते हो तो मैंने जैसा बताता वैसा करते करते जाना है। मैंने masked आधार निकालने के स्टेप्स बताने जा रहा हु आपको उन्हें फॉलो करना है।
- सबसे आपको अपना लैपटॉप या कम्प्यूटर ऑन करके क्रोम ब्राउजर में आपको में जाना होगा।
- Google Browser में आपको Uidai की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को search करके उसपे जाना है।
- जहा बताया गया है वहा जाने के बाद आपको https://uidai.gov.in/ ये सर्च करना है।
- बताई गयी वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर आपको सर्किल में दिखाए गए My Aadhar लिखा हुआ मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- जब आप जहा सही जगह पर क्लिक करने Download Aadhar Card दिखेगा आपको उस पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है।
- यदि आपके ये सब समझ नहीं आ रहा ही तो मैं आपको उन सब की फोटो देखकर समझा देता हु आप उसको देखकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

- जब आप डाउनलोड आधार कार्ड पर क्लिक करोगे तब आपके सामने एक [पेज ओपन होगा जो नीचे दी गयी फोटो की की तरह दिखाई देगा।

- जो फोटो में बताया है वहा पर क्लिक पर आपको अगला पेज खुलेग जिसकी फोटो मैं आपको नीचे देगा वो बिलकुल वैसे ही नजर आएगी।

- download aadhar पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज open होगा

आपको डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक पेज मिलेगा जिसमे आपको अपनी कुछ डिटेल भरनी होगी। उसके बाद कैपचर भरकर otp वाले बटन वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे तब आपके सामने आपका आधार कार्ड निकल आयेग।
Request OTP या Send OTP पर क्लिक करें। अब आपके Registerd Mobile Number पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। अब अपने नंबर पर आये OTP को दर्ज करने के बाद पूछी जा रही अन्य डिटेल दर्ज करें और फिर Download Aadhaar पर क्लिक करें। अब आप Masked Aadhar Card (Download Masked Aadhaar Card) कर सकते हैं।
आधार कार्ड के पासवर्ड कैसे पता कैसे करे -जानिए
आपके द्वारा Download किये गए Masked Aadhar Card को आप open करेंगे तो आपसे open करने के लिए password लगाने की कहा जायेगा और फिर आपके अंग्रेजी नाम के शुरू के 4 अक्षर और अपनी जन्म तिथि के साल के चार अंक जैसे मेरा नाम Omprakash Meena है और मेरी जन्म तिथि **/**/1999 में है तो मेरे को मेरे Password OMPR1999 लगाने होंगे
मुख्य बाते :-
- जो बाते मैंने बताई है आपको वैसा हि करते जाना है।
- सही वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- आधार डाउनलोड करने के लिए अपनी सही डिटेल भरे
- पासवर्ड जानने के लिए मैंने बताया है वैसा करना होगा।
- यह डिटेल आपके अलावा और कोई न भरे।
Read Also –Apple Iphone 14 Launch Date : Apply14 किस दिन लॉन्च होगा -जानिए iphon 14 के नये फीचर्स और कीमत |
Read Also- घर बैठे -बैठे अपने चेहरे को गोरा कैसे करे -जानिए | Gora Hone Ke Gharelu Upaay