Mahindra Scorpio N आज लॉन्च होगी Big Daddy of SUVs | मार्केट में धूम मचा देगी आते ही -जानिए

आपका अब इंतजार खतम हुआ क्योकि एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो अब नए मॉडल के साथ लॉन्च हो गयी है। आप इसके बारे में पूरी जानकरी जानने के लिए हमारी वेबसाइट NEWS7 TODAYS .COM से जुड़े रहिये। यहाँ पर आपको इस गाड़ी के बारे में बहुत से जानकारी मिलेगी जिनके बारे में आप नहीं जानते है।Mahindra Scorpio
आप हमारी वेबसाइट पर हर रोज आकर गाड़ियों के बारे में बहुत सी जानकारी देख सकते हो। यहाँ पर भारत में जितनी भी नई गाड़िया लॉन्च होने वाली है उनके बारे में सबसे पहले जानकारी मिलती है।
2022 की नई एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन अपने आकर्षक डिजाइन, जोशीली क्षमता और एडवांस टेक्नॉलजी के साथ मार्केट में SUV के नए स्टैन्डर्ड स्थापित करेगी। डिजाइन के मामले में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो पुरानी वाली से पूरी तरह अलग है। इसके फ्रंट लुक को पहले से ज्यादा स्पोर्टी टच दिया गया है। वहीं डीआरएल और हेडलैंप के पास क्रोम फिनिश है तो इसका ग्रिल डिजाइन भी बदला गया है।Mahindra Scorpio
एसयूवी का बड़ा बाप है ये महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
Mahindra & Mahindra की जिस नई एसयूवी का इंतजार लंबे समय से लोग कर रहे हैं, अब वो इंतजार खत्म हो गया है. जी हां, नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की लॉन्चिंग (Mahindra Scorpio N Launch) आज ही है, और दोपहर तक इसकी कीमत भी सामने आ जाएगी। हालांकि अभी तक इस Mahindra Scorpio से जुड़ी कई डिटेल लोगों के सामने आ चुकी है और कंपनी का कहना है कि मार्केट में जितनी भी एसयूवी हैं ये उनकी ‘बाप’ (Big Daddy of SUVs) है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 5 वैरिएंट में हुई लॉन्च
SUV Scorpion N के फीचर्स से जुड़ी कई जानकारियां लोगों को पहले से पता हैं, लेकिन यहां हम आपको बता दें कि महिंद्रा की ये एसयूवी 5 ट्रिम्स Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में लॉन्च होगी। अभी अनुमान है कि कंपनी इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये रख सकती है।Mahindra Scorpio
इन गाड़ियों से करेगी टक्कर
बाजार में लॉन्च होने से पहले ही लोगों के बीच New Mahindra Scorpio N को लेकर उत्साह है। यहां हम आपको बता दें कि ये गाड़ी आते ही Tata Harrier, Tata Safari, Hyundai Creta और Hyundai Alcazar को टक्कर देने वाली है। कंपनी की कोशिश है कि नई स्कॉर्पियो मार्केट में मिड-रेंज की एसयूवी का स्पेस कवर करे और लोगों को फीचर्स लक्जरी कारों जैसे मिलें, ऐसे में ये कार कई लोगों के लिए Toyota Fortuner का अफॉर्डेबल ऑप्शन बन सकती है।
नई एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के फीचर
नई स्कॉर्पियो में महिंद्रा में फीचर भर भर के डाले है। यह एसयूवी, लग्शरी कार के साथ कम्पीट करेगी। हालांकि लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है।Mahindra Scorpio
नई स्कॉर्पियो का फ्रंट लुक | Mahindra Scorpio N आज लॉन्च होगी Big Daddy of SUVs | मार्केट में धूम मचा देगी आते ही -जानिए

नई स्कॉर्पियो का फ्रंट लुक
डिजाइन के मामले में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो पुरानी वाली से पूरी तरह अलग होगी। इसके फ्रंट लुक को पहले से ज्यादा स्पोर्टी टच दिया गया है। वहीं डीआरएल और हेडलैंप के पास क्रोम फिनिश है तो इसका ग्रिल डिजाइन भी बदला गया है। कार के फ्रंट और रीयर बंपर को भी नया लुक दिया गया है।Mahindra Scorpio
साइड से है मसल्ड लुक
साइड से देखने पर इसका लुक मसल्ड दिखता है, इसका ये डिजाइन एलीमेंट किसी स्विमर की बॉडी से इंस्पायर्ड लगता है। वहीं बैक साइड में एलईडी टेल लाइट मिलने वाली है. इतना ही नहीं इसमें ऊपर की तरफ ब्रेक लाइट भी दी गई हैं। वहीं इसके पहिये एलॉय होंगे और इनका डिजाइन भी एकदम नया होगा।
साइज के मामले में नई स्कॉर्पियो काफी स्पेशियस गाड़ी है. वहीं दिखने में भी ये काफी बड़ी गाड़ी दिखती है. इस कार की लंबाई 4662mm, चौड़ाई 1917mm, ऊंचाई 1849mm और व्हीलबेस 2750mm का है.Mahindra Scorpio
कॉफी-ब्लैक कलर से सजाया है इंटीरियर
नई स्कॉर्पियो के इंटीरियर को भी संवारा गया है. सबसे पहले तो इस कार में लोगों को इस सेगमेंट की सबसे ऊंची कमांड सीट मिलने जा रही है. वहीं मिडिल लाइन में कैप्टन सीट होगी जबकि थर्ड लाइन में बेंच सीट मिलेगी. इस बार कंपनी ने पीछे की तरफ साइड सीट देने से खुद को बचाया है. ऐसा कार की सेफ्टी को ध्यान में रखकर किया गया है. कार का केबिन कॉफी-ब्लैक कलर के डुअल टोन टच के साथ आएगा.
Alexa से कनेक्ट होगी नई स्कॉर्पियो
इसमें प्रीमियम डुअल-टोन डैशबोर्ड, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा. साथ ही इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलेगी. इसके चारों ओर मेटल फिनिश दी गई है. साथ ही ये कार इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC),मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है। Mahindra Scorpio
नई स्कॉर्पियो पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में आएगी. इसके पेट्रोल वर्जन में आपको 2.0-लीटर mStallion 150TGDi इंजन मिलेगा जो 200bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. जबकि डीजल वैरिएंट में लोगों को 2.2-लीटर का mHawk 130 इंजन मिलेगा. ये इंजन 130bhp तक की मैक्स पॉवर और 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. नई स्कॉर्पियो में 4X4 ड्राइव मोड के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के ऑप्शन भी मिलेंगे। Mahindra Scorpio
Read Also –इंतजार खत्म ! धूम मचाने आ गई Mahindra Scorpio N, आज लॉन्च होगी Big Daddy of SUVs