लगातार 26 मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच

लंदन में ऑल इंग्लैंड ओपन के तहत खेले जा रहे टेनिस के ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट विबंलडन 2022 में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपना बहुत बड़ा इतिहास रच दिया है.
6 बार के विंबलडन चैम्पियन रह चुके नोवाक जोकोविच का सामना मंगलवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में यानिक सिनर से हुआ था। जहां पर जोकोविच ने रोमांचक जीत हासिल कर ली।
3 घंटे 35 मिनट तक चले इस क्वार्टरफाइनल मैच में यानिक सिनर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दोनों सेट में जीत हासिल की थी,
लेकिन तीसरे सेट में जोकोविच ने जब वापसी की तो मैच जीतकर ही दम लिया था . जोकोविच ने सिनर 5-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर 41वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी .
आखिरी बार 2006 में हारे थे जोकोविच

अपने सातवें विम्बलडन खिताब की ओर बढ़ रहे जोकोविच के लिये विंबलडन टूर्नामेंट में उनकी लगातार 26वीं जीत हासील की थी . टेनिस जगत के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके थे ,
जोकोविच ने इस जगह पर खले गये पांच सेट के अपने 11 मुकाबलों में से 10 में जीत दर्ज की थी , जबकि आखिरी बार साल 2006 में उन्होंने हार का सामना किया था.
विम्बलडन की अगर हम बात करें तो इस टूर्नामेंट में यह उनकी 84वीं जीत है, जिससे उन्होंने जिमी कोनर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी . इस मामले में सिर्फ दिग्गज रोजर फेडरर ही उनसे आगे है.
वहीं जर्मनी की 34 साल की खिलाड़ी तात्याना मारिया ने महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश की ज्यूल नीमियर को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की थी .
विश्व रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज मारिया पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची थी
मारिया भी खास लिस्ट में हुई शामिल

अब फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें तीसरी वरीय ओन्स जेब्युर या गैर वरीय मेरी बोजकोवा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से उनको सामना करना होगा.
मारिया इस उम्र में विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओपन एरा की केवल छठी महिला है। जिन्होंने अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खेल रही 22 साल की नीमियर इस हार के बाद बहुत बार निराश दिखी.
इससे पहले वह फ्रेंच ओपन के शुरूआती दौर से बाहर हो गयी थी.
जोकोविच की शानदार जीत

उन्होंने दो घंटे तक चलते रहे मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई की सर्विस को पांच बार तोड़ा था , जिसने उनकी जीत का सिलसिला 23 मैचों तक बढ़ा दिया गया था .
जोकोविच ने कहा था कि , ‘मैं आज अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हुआ हूं.’ उन्होंने आगे बताया था कि ‘मैंने सोचा कि मैंने बहुत अच्छी शुरुआत की थी ,
लेकिन कोकिनाकिस ने मुझे हर पॉइंट पर अच्छा खेलने पर मजबूर किया था . मैं उनकी सर्विस का जवाब देने में कामयाब रहा था
जीत से बेहद खुश हूं- जोकोविच

जोकोविच ने कहा था कि , ‘हवा की वजह से सर्विस करना आसान नहीं था, लकिन आज कोर्ट पर बहुत तेज हवा चल रही थी, गेंद को हिट करना बहुत कठिन था.
लेकिन मुझे लगता है कि मेरी तरफ से वास्तव में उच्च गुणवत्ता वाला प्रदर्शन हुआ है और मैं बहुत खुश हुआ हूं.’
और सोमवार को अपने पहले दौर के मैच में सूनवू क्वोन द्वारा उन्हें चार सेटों में हराने के बाद, छह बार के चैंपियन जोकोविच ने सीजन के अपने पहले ग्रास-कोर्ट टूर्नामेंट में सतह पर समायोजित होने के लिए समय की आवश्यकता की बात कि जा रही थी ,
हालांकि, कोकिनाकिस के खिलाफ बुधवार को फॉर्म में आने के लिए 6 बार के चैंपियन के लिए एक मैच काफ़ी था. लेकिन जोकोविच ने कहा था कि ‘मुझे कहना होगा कि जिस तरह से मैंने दो दिनों में टेनिस का स्तर बढ़ाया था उससे मैं काफी सहमत हूं’
खत्म नहीं हुई जोकोविच की भूख

शीर्ष वरीयता प्राप्त विश्व के तीसरे नंबर के राफेल नडाल या स्पेन के कार्लोस अल्काराज से सामना करेंगे। जो उनका 72वां एटीपी मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल होगा.
केवल नडाल (76) उनसे अधिक मास्टर्स 1000 इवेंट में अंतिम चार में पहुंचे थे। 2011, 2016 में स्पेन में जीत और 2019 में अपनी पिछली उपस्थिति के बाद, जोकोविच मैड्रिड में अपने 38वें मास्टर्स 1000 के ताज और अपने चौथे खिताब का भी बहुत पीछा कर रहे हैं.
Read Also – लंदन में ऑल इंग्लैंड ओपन के तहत खेले जा रहे टेनिस के ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट
Read Also – फोन मल्टीटास्किंग में ए-वन रहा था । इसका सारा श्रेय जाता है फोन के प्रोसेसर को