Latest News 2022 | सेफ कारो की लिस्ट में शामिल है इन दो कंपनियों की 7 गाड़ियां, पढ़े पूरी डिटेल्स

जैसे की आप जानते है की भारत मे लोगों पर बड़ी-बड़ी कारों को खरीदने का क्रेज बढ़ता ही जा रही है. वही इन दिनों भारत में सुरक्षित कारों को लेकर सभी कार निर्माता कंपनियां मैदान मे है। हालांकि, सभी कार निर्माता कंपनियां सुरक्षित कारे बनाने में सफलता नहीं मिली है। सेफ कारो की लिस्ट
हालांकि, जून 2022 तक टॉप 10 सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में दो कार निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा सबसे टॉप पर बनी हुई है. ग्लोबल एनसीएपी द्वारा भारत में बिकने वाली कारों की क्रैश टेस्ट रेटिंग से यह जानकारी मिली है. टाटा एंड महिंद्रा ने भारत में सबसे सुरक्षित कारों का निर्माण किया है। सेफ कारो की लिस्ट
भारत में सबसे सुरक्षित कार इन दोनों कार निर्माताओं की है | सेफ कारो की लिस्ट में शामिल है इन दो कंपनियों की 7 गाड़ियां, पढ़े पूरी डिटेल्स | Latest News 2022

वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में टॉप 10 सबसे सेफ कारों की सूची में 10 में से 7 कारें इन दोनों कार निर्माता कंपनियों की हैं. वही बात करे अन्य कारों की तो होंडा, टोयोटा और फॉक्सवैगन की कारे भी शामिल हैं. साथ ही बता दे की भारत में टॉप-10 सबसे सेफ कारों की लिस्ट में टॉप-5 कारें टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा अल्ट्रोज़, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी700 है। सेफ कारो की लिस्ट
इन्हें ग्लोबल एनसीएपी द्वारा क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी गई है. इससे पता चलता है कि सेफ कारों के मामले में टाटा मोटर्स और महिंद्रा अन्य कंपनियों से बहुत आगे निकल चुकी है। सेफ कारो की लिस्ट
सूची में कुछ 4-स्टार रेटिंग वाली कारें शामिल हैं
साथ ही इसके बाद, टॉप-10 सबसे सेफ कारों की सूची में अगले पांच स्थानों को 4-स्टार रेटिंग वाली कारें शामिल की गई हैं, जिनमें होंडा जैज़, टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा मराज़ो, फॉक्सवैगन पोलो और महिंद्रा थार को स्थान मिला हैं.
वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से सबसे सेफ कारों को देखें तो इसमे महिंद्रा XUV700 की रेटिंग सबसे अधिक है, इसके बाद थार, टाटा पंच, XUV300 और टोयोटा अर्बन क्रूजरको स्थान मिला है।सेफ कारो की लिस्ट
हालांकि, सबसे मजेदार बात तो यह है कि टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की रीबैज होने के बाद भी टॉप-10 सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट मे स्थान बनाने मे कामयाब रही है हालांकि, ब्रेज़ा खुद इस सूची मे स्थान नहीं बना सकी है.सेफ कारो की लिस्ट
ये भी पढिए
- टाटा पंच- एडल्ट्स के लिए 5 स्टार और बच्चों के लिए 4 स्टार रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है
- महिंद्रा एक्सयूवी300- एडल्ट्स के लिए 5 स्टार और बच्चों के लिए 4 स्टार रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है
- टाटा अल्ट्रोज़- एडल्ट्स के लिए 5 स्टार और बच्चों के लिए 3 स्टार रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है
- टाटा नेक्सन- एडल्ट्स के लिए 5 स्टार और बच्चों के लिए 3 स्टार रेटिंग के साथ चोंथे स्थान पर है
- महिंद्रा एक्सयूवी700- एडल्ट्स के लिए 5 स्टार और बच्चों के लिए 4 स्टार रेटिंग के साथ पाचवें स्थान पर है
- होंडा जैज़- एडल्ट्स के लिए 4 स्टार और बच्चों के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली
- टोयोटा अर्बन क्रूजर- एडल्ट्स के लिए 4 स्टार और बच्चों के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली
- महिंद्रा मराज़ो- एडल्ट्स के लिए 4 स्टार और बच्चों के लिए 2 स्टार रेटिंग मिली
- वीडब्ल्यू पोलो- एडल्ट्स के लिए 4 स्टार और बच्चों के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली
- महिंद्रा थार- एडल्ट्स के लिए 4 स्टार और बच्चों के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली
Read Also –आने वाले समय में Google कितना स्मार्ट बन जायेगा -जानिए कौन -कौन से फ्यूचर आने वाले है