सुधीर चौधरी कौन हैं ?

सुधीर चौधरी एक भारतीय पत्रकार , सम्पादक और Zee Media ग्रुप के चैनल zee news के पूर्व सीईओ हैं। वर्ष 1993 में Zee न्यूज को ज्वाइन कर अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2015 में अपनी निडर पत्रकारिता के लिए पत्रकारिता का उत्कृष्ट सम्मान रामनाथ गोयनका अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सुधीर चौधरी का जीवन परिचय।
इनका जन्म7 जून 1974 को हरियाणा राज्य के पलवल जिले में हुआ था। इन्होनेअपनी प्रारंभिक शिक्षा पलवल से पूरी की। इसके बाद यह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए और दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सुधीर चौधरी ने कला में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद में पत्रकारिता में Diploma करने के लिएNew Delhiस्थित जनसंचार संस्थान में एडमिशन ले लिया और अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता को करियर के रूप में चुनने का कारण यह था की अपने स्कूल और कॉलेज में होने वाली विवाद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे।
नाम | सुधीर चौधरी |
जन्मतिथि | 7 जून 1974 |
जन्मस्थान | पलवल , हरियाणा |
राशि (Zodiac) | Gemini (मिथुन) |
शैक्षिक योग्यता | कला में स्नातक , पत्रकारिता में डिप्लोमा |
हाइट | 1.72 मीटर (5 फ़ीट 6 इंच) |
नागरिकता | भारतीय |
धर्म | हिन्दू |
पेशा (Profession) | पत्रकार (Journalist) |

सुधीर चौधरी का परिवार (Family) :-
सुधीर चौधरी के परिवार के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन हमें रिसर्च करते हुए जो जानकारी प्राप्त हुई सुधीर चौधरी एक हिन्दू परिवार से संबंध रखते हैं। सुधीर चौधरी जी की पत्नी का नाम नीति चौधरी है और सुधीर तथा नीति का एक बेटा है।
Sudhir Chaudhary की नेट वर्थ :-
अनुमानित नेट वर्थ (Net Worth) | लगभग 22 करोड़ रूपये |
सुधीर चौधरी का मासिक वेतन (Monthly Salary) | अनुमानित 25 – 30 लाख रूपये |
सुधीर चौधरी का वार्षिक वेतन (Annual Salary) | अनुमानित 3.36 – 3.60 करोड़ रूपये |
सुधीर चौधरी का करियर (Carrier) :-
साल 1993 में ज़ी मीडिया से जुड़कर सुधीर चौधरी ने अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत की। सुधीर ने जी न्यूज को बतौर एक न्यूज एंकर के रूप में ज्वाइन किया सुधीर ज़ी न्यूज के कार्यक्रमों का संचालन किया करते थे।

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने लगाए पेड न्यूज के आरोप :-
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्राने ज़ी न्यूज और इसके प्राइम टाइम शो के एंकर सुधीर चौधरी पर गलत और भ्रामक न्यूज को प्रसारित करने के आरोप लगाए। आपको बता दें की अपने प्राइम टाइम शो में बताया की महुआ मोइत्रा ने देश की संसद में भाषण देते हुए साहित्यिक चोरी की है। जो की एक गलत खबर थी बाद में सुधीर चौधरी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों के लिए क्षमा मांगी।
सुधीर चौधरी पर लगे अवैध पैसे लेने के आरोप :-
दिल्ली पुलिस के द्वारा वर्ष 2012 में सुधीर चौधरी और उनके साथी समीर आहुलवालिया को अवैध पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह आरोप सुधीर पर उद्योगपति , बिज़नेस और कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने लगाए थे। जिंदल समूह के मालिक नवीन जिंदल ने बताया की इन्होने कोयला घोटाले से संबंधित उनकी ख़बरों के प्रसारण को रोकने के लिए सुधीर और उनके साथी समीर ने100 करोड़ रूपयेकी मांग की थी। इन आरोपों के चलते सुधीर और समीर को दिल्ली के तिहाड़ जेल में 14 दिन की हिरासत में बिताने पड़े। परन्तु बाद में कोर्ट के द्वारा जमानत मिलने पर यह जमानत पर छूट गए।
कोरोना काल पर एक धर्म विशेष को बदनाम करने का आरोप :-
देश में कोरोना काल के समय में एक ख़ास जाति के धर्म के लोगों को लक्षित कर बदनाम करने का आरोप सुधीर चौधरी पर लग चुके हैं। इन्होनें तमलिगी जमात को कोरोना को फैलाने का कारण बताकर अपने न्यूज चैनल पर प्रसारित किया जो की जांच होने पर गलत पायी गयी संबंधित मामले को कोर्ट में ले जाने पर ऐसे खबरों को चलाने वाले चैनलों पर कोर्ट के द्वारा कार्यवाही के आदेश दिए गए।

सुधीर चौधरी कौन हैं – सुधीर चौधरी ने Zee News क्यों छोड़ा।
सोमवार की शाम जैसे ही मीडिया गलियारों में खबर फैली कि ‘जी न्यूज’ (Zee News) के पूर्व एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ‘आजतक’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर नई पारी शुरू करने जा रहे है। तमाम मीडिया विश्लेषक हैरान रह गए। ऐसा इसलिए भी हुआ, क्योंकि इससे पहले खबरें आई थीं कि सुधीर चौधरी अपना वेंचर शुरू करने जा रहे हैं।
अब खबर मिली है कि सुधीर चौधरी और आजतक अपने 100 मिलियन व्युअर्स के लिए नया शो लाने की दिशा में जुटे हैं। जिसे सुधीर चौधरी होस्ट करेंगे। जल्द ही इस शो की घोषणा की जाएगी। अंदरखाने के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इन्होने के नए शो को श्वेता सिंह द्वारा होस्ट किए जा रहे शो से रिप्लेस कर दिया जाएगा।
मीडिया विश्लेषकों का मानना है कि आजतक और इनके हाथ मिलाने और नया शो लाने से बड़ा दर्शक वर्ग इस चैनल से जुड़ेगा।उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। ट्विटर पर उनके 70 लाख, फेसबुक पर 27 लाख और इंस्टा पर सात लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा इनकी गिनती ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाले टॉप-10 पत्रकारों में होती है।
जी समूह’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ के पद से इस्तीफे और फिर ‘आजतक’ के साथ नई पारी के ऐलान के बीच सुधीर चौधरी का दो दिन पहले ‘ऑल इंडिया रेडियो’ (AIR) को दिया गया इंटरव्यू बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है।
तमाम प्रशंसक जानना चाह रहे थे कि आखिर किस वजह से इस्तीफा दिया। और अचानक क्या हुआ जो उनको सुधीर चौधरी और ‘डीएनए’ की राहें अलग होने की खबर पुष्ट और अपुष्ट प्लेटफॉर्म से कई तरह की टिप्पणियों के साथ मिलीं। वहीं, इन्होने भी बड़ा दिल दिखाते हुए अपने फैंस की फीलिंग्स का ध्यान रखते हुए उनसे माफी मांगी है।

ऑडियो शनिवार को एफएम रेडियो के शो में टेलिफोन पर हुई। “आजतक” के साथ नई पारी शुरू करने की खबरों के बीच ‘ऑल इंडिया रेडियो’ के ’एफएम गोल्ड’ चैनल पर रेडियो उद्घोषिका किरण मिश्रा के साथ इनकी बातचीत का इस बातचीत के दौरान यह भी सामने आया कि इनके लिए उनके दर्शक ही सबकुछ हैं और शायद यही कारण है कि दर्शक भी उन्हें दिलोजान से प्यार करते हैं, इस शो में इन्होने ‘जी मीडिया’ से अपने इस्तीफे समेत तमाम अहम मुद्दों पर बातचीत की है। तभी तो उनके शो ‘डीएनए’ की ‘टीआरपी’ बहुत आती थी।
किरण मिश्रा के साथ इस बातचीत के दौरान इनका कहना था। अभी हाल ही में मैंने अपना शो करना बंद किया और अपनी पुरानी संस्था से बाहर निकला हूं। जब आप अपना कोई प्रोफेशनल फैसला लेते हैं। तो आप ये सोचकर लेते हैं कि ये मेरे करियर के लिए अच्छा होगा, मेरे प्रोफेशन के लिए अच्छा होगा या मेरी पर्सनल ग्रोथ के लिए अच्छा होगा। लेकिन आप अपने उन करोड़ों व्युअर्स से नहीं पूछते हैं कि क्या इस तरह का फैसला लेना सही होगा। आप उनसे यह नहीं पूछते कि क्या आप भी मेरे इस फैसले में शामिल हैं।‘
सुधीर चौधरी का यह भी कहना था, ‘जब मैंने पिछले दिनों ‘डीएनए’ करना बंद किया तो मुझे इस बात का अहसास हुआ कि कैसे करोड़ों लोग मुझसे जुड़े हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हजारों ट्वीट्स पढ़कर मुझे अहसास हुआ कि मेरे दर्शक सोचते थे वे मुझसे नौ बजे मिलेंगे, लेकिन जब मैंने शो नहीं किया तो वे मायूस हुए और उनका कॉमन सवाल था कि आपने हमें बताए बिना इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?‘
सुधीर चौधरी के अनुसार, ‘तब मुझे समझ आया कि दर्शकों का जो इतना प्यार मिलता है, इसके साथ-साथ एक जिम्मेदारी भी आती है। और उस जिम्मेदारी को निभाना, उस रिश्ते को निभाना बहुत जरूरी होता है। इस बात से मुझे सीख मिली है कि अब मैं आगे से हमेशा इस बात का ध्यान रखूंगा कि कोई भी ऐसा फैसला नहीं लेना है, जिसमें हमारे करोड़ों दर्शक शामिल नहीं हैं या जिन्हें मेरे इस तरह के किसी भी फैसले की जानकारी नहीं है।’
बातचीत के दौरान इनका यह भी कहना था कि वह बचपन से ही काफी अंतर्मुखी हैं और लोगों से कम बात करना पसंद करते हैं। लेकिन वह जिसके साथ घुल-मिल जाते हैं, फिर तो उससे काफी बातें करते हैं। युवा काल में वे मंच पर जाने से घबराते थे।।
तमाम एंकर्स की तरह आप अपने शो में शोरशराबा नहीं करते, जिनके पास कंटेंट की कमी होती है, वही ज्यादा हल्ला करते हैं। चूंकि हमारे पास कंटेंट काफी रहता है, वह काफी रिसर्च किया हुआ और पावरफुल कंटेंट रहता है, ऐसे में फिर इस तरह के शोरशराबे की नौबत ही नहीं आती है।

किरण मिश्रा का कहना है, ‘सुधीर जी ने तो अपने जीवन में कई इंटरव्यू किए हैं।लेकिन मैं उन चुनिंदा लोगों में हूं, जिन्होंने इनका जी का इंटरव्यू किया। उन्होंने बताया कि सभी सवालों के बेबाक जवाब दिए। मैं तीन शब्दों में परिभाषित करूं तो वह काफी ईमानदार, निर्भीक और सुलझे हुए पत्रकार हैं।’ किरण मिश्रा का यह भी कहना है, ‘इनका जी के शो के बाद मेरे पास देश से कई लोगों के फोन आए और उन्होंने मुझसे इस शो की रिकॉर्डिंग मांगी है। न्यूयॉर्क और लंदन से भी इस शो को दोबारा चलाने या वो इंटरव्यू का ऑडियो शेयर करने की कई गुजारिश मिलीं’।
किरण आगे कहती हैं कि मुझे बताया गया कि जब ये इंटरव्यू चल रहा था तो लोगों के मन में कितना कौतूहल है, इसका अंदाजा शो के दौरान बड़ी संख्या में आए सवालों से लगाया जा सकता है। डीएनए को लेकर लगातार ऑल इंडिया रेडियो के श्रोतागण लिख रहे थे कि रात नौ बजे तब यह शो के साथ आते तो वो दौर याद आ जाता जो एक समय में ‘दूरदर्शन’ पर ‘रामायण’ या ‘महाभारत’ के प्रसारण के समय होता था। ‘डीएनए’ एक फैमिल न्यूज शो बन गया था।
Read Also -‘जी समूह’ (Zee Group) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) के एडिटर-इन-चीफ।
Read Also –सुनील गावस्कर भारत के क्रिकेट के पूर्व-खिलाड़ी हैं। सुनील गावस्कर वर्तमान युग में क्रिकेट के महान।