मुसेवाला का एक और आरोपी गिरफ्तार -जानिए चार घंटे से अटारी के पास एनकाउंटर जारी | आज की ताजा न्यूज़

पिछले महीने एक गैंग के द्वारा पंजाबी सिंगर सिद्दू मुसेवाला को गोलियों की बारिश करके मर दिया गया था। उसकी गैंग का एक आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट news7todays.com पर जुड़े रहे। यहाँ पर आपको हर रोज नई खबरे देखने को मिलेगी। सिद्दू मुसेवाला
कैसे पकड़ा आरोपी -जानिए
पंजाब के अमृतसर में पुलिस और एक गैंगस्टर के बिछ एनकाउंटर अभी -अभी जारी हुआ है। पुलिस को किसी ने सुचना दी थी यह घटना की जानकारी वहा के किसी निजी आदमी ने दी है। पुलिस ने बताया की किसी लोकल आदमी ने बताया की आरोपी अटारी गांव की किसी पुराणी हवेली में रह रहा था। जब पुलिस को इसकी खबर मिली तो वह मोके पर वहा पहुंच गयी। सिद्दू मुसेवाला
बताया है की पुलिस के आने की खबर उस आरोपी को मिल गयी थी तो उसने भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपी ने पुलिस पर बहुत गोली भी चलाई जिसमे कुछ गांव वाले और पुलिस भी घायल हो गए है। ऐसी पुलिस ने खबर दी है। सिद्दू मुसेवाला
सूत्रों से पता चला है की आरोपी उस गांव से निकलकर दूसरे गांव पंजाब के अमृतसर जिले के चीचा भकना में जाकर पकड़ा गया है। बताया गया है इस गांव में इसके और भी कई साथी रहते है जो सिद्दू मुसेवाला के मर्डर केस से जुड़े हुए है। पुलिस और आरोपियों के बीच जमकर गोलियों की बॉगर हुई। जिसमे एक आतंकी मारा गया ही। सिद्दू मुसेवाला
गैंगस्टर हैं या आतंकी अभी साफ नहीं | सिद्दू मुसेवाला का एक और आरोपी गिरफ्तार -जानिए चार घंटे से अटारी के पास एनकाउंटर जारी | Today Latest Updates 2022
पुलिस ने को अभी तक साफ पता नहीं चला ही की मरने वाला गैंग्सटर है या आतंकी। पिछले तीन घंटे से एनकाउंटर जारी है. इस बीच अमृतसर के एसएचओ सुखबीर सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये गैंगस्टर हैं या आतंकी हैं.सिद्दू मुसेवाला
पंजाब में अमृतसर के पास पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच एनकाउंटर अभी भी जारी है. यहां अटारी गांव में मौजूद पुरानी हवेली में गैंगस्टर्स छिपे हुए हैं. अबतक इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. यह सिद्धू मूसेवाला मर्डर का आरोपी है। सिद्दू मुसेवाला
गांव वालो ने बताया की यह आतंकी काफी दिनों से गांव की पुराणी हवेली में रहता था लेकिन किसी को भी इसके ऊपर तनिक भी शक नहीं हुआ। आरोपी दिन भर गांव की हवेली से फरार रहता और रात में आकर हवेली में रुक जाता।
लेकिन आज पुलिस ने उसे अपने जाल में फसा ही लिया। पुलिस वहा पर आस पास के इलाको में वाकी आरोपियों को ढूंढ रही है। आरोपियों के मिलते ही उन्हें एनकाउंटर करने का आदेश मिला हुआ है। सिद्दू मुसेवाला