लियोनेल मेस्सी ने जिस Tissue Paper से पोछे आंसू अब वो होगा नीलाम, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश | Latest Updates 2022

आप जानते होंगे की मशहूर खिलाड़ियों की चीजों की नीलामी होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन क्या किसी भी प्लेयर के आंसू इतने कीमती हो सकते हैं जो उसकी कीमत करोड़ों में लगाई जा सके।
आपको बता दे की ये अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी के जुदाई वाले आंसू’ हैं, शायद इसलिए ये इतने अनमोल और कीमती हैं।
मेस्सी ने छोड़ा बार्सिलोना
लियोनेल मेस्सी ने फ़िलहाल ही स्पेन के जानेमाने फुटबॉल क्लब बार्सिलोना से विदाई ली थी. वो इस बार्सिलोना से बचपन से ही जुड़े हुए थे।
लेकिन क्लब के वित्तीय और परेशानी के बाद उन्हें अपनी बरसों पुरानी टीम को छोड़ना पड़ा और वो फिर पेरिस सेंट जर्मेन टीम से जुड़ गए है।
लियोनेल मेस्सी ने जिस Tissue Paper से पोछे आंसू अब वो होगा नीलाम, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश | Latest Updates 2022
विदाई के वक्त रो पड़े मेस्सी
लियोनेल मेस्सी अपनी 13 साल की उम्र में ही बार्सिलोना से जुड़ गए थे. उनकी करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने में इस क्लब का बहुत ही अहम रोल माना जा रहा है।

मेस्सी का टिश्यू पेपर होगा नीलाम
इसी लिए जब 2 दशक के लंबे समय के बाद जब उन्होंने बार्सिलोना से विदाई ली तो वो बहुत ही इमोशनल हो गए और स्टेज पर ही रो पड़े. फिर सामने बैठी उनकी पत्नी एंटोनेला मेस्सी ने एक टिश्यू पेपर निकाल कर उनको दिया ताकि मेस्सी अपने आंसू पोंछ टिश्यू से सकें।
एक जुनूनी फुटबॉल फैन ने उस टिश्यू पेपर को ले लिया जिस टिश्यू से लियोनेल मेस्सी ने अपने आंसू पोंछे थे. उनके फैन ने उस पेपर नैपकिन को नीलामी के लिए उपलब्ध भी करा दिया है।
जिसकी कीमत उसने 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी तकरी बन साढ़े 7 करोड़ रुपये लगाई थी . अब देखना ये है कि कौन इसे से ऊंची कीमत पर उसे खरीदेगा।
2020 में ही छोड़ना चाहते थे क्लब
पिछले साल लियोनेल मेस्सी ने बार्सिलोना को छोड़ने का फैसला किया था. उसके बाद उनके क्लब ने उन्हें रोकने के लिए उनसे काफी बातचीत करना शुरू कर दिया।
लेकिन इस साल जब मेस्सी अपनी फीस में 50 फीसदी की कटौती के साथ कल्ब में रुकने के लिए मान गए तब कर्ज में डूबे बार्सिलोना ने ही अपने ही हाथ खींच लिए और बोल दिया कि वो मेस्सी को 50 फीसदी कम सैलरी देने की स्थिति में बिलकुल भी नहीं थे।
क्लब को रोते हुए कहा अलविदा
फिर इसके बाद लियोनेल मेस्सी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ये बताया कि वो बार्सिलोना को छोड़ ही रहे हैं. लेकिन मेस्सी के लिए ये फैसला करना बिलकुल भी आसान नहीं था।
जब उन्होंने इसके बारे में बताया तो उनका गला भर ही आया और फिर उन्होंने रोते हुए उस क्लब को फाइनल गुडबाय भी बोला. जिसके लिए वो अपनी 13 साल की उम्र से ही खेल रहे थे।

मेस्सी को इस वजह से छोड़ना पड़ा बार्सिलोना
मेस्सी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बार-बार बोला कि वो बार्सिलोना को बिलकुल भी नहीं छोड़ना चाहते थे और वो इसके लिए अपनी फीस भी आधी करने को तैयार है।
लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के ज्यादातर फुटबॉल क्लब की आर्थिक हालत बहुत ही खराब है और फेयर प्ले के नए नियमों की वजह से टीम अब खिलाड़ियों पर एक सीमा से अधिक खर्च नहीं कर सकते।
ये भी पढिये –