Swayamvar Mika Di Vohti: मीका सिंह को आखिरकार मिल ही गई अपनी वोटी, सालों पुरानी दोस्त संग करेंगे शादी | Latest Updates 2022
टीवी रियलिटी शो ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ का मकसद पूरा हो ही गया है। सिंगर मीका सिंह आखिर कार अपनी वोटी चुन ही ली है। 2 महीने तक चले इस शो के जरिए वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली अकांशा पुरी को मीका ने अपने हमसफर के रूप में चुन ही लिया है।

इस शो के फिनाले तक तीन हसीनाएं पहुंची थी। जिसमें आकांक्षा पुरी, प्रांतिका दास और नीत महल भी शामिल थी। लेकिन मीका का दिल उनकी 12 साल पुरानी दोस्त अकांशा चुरा ले गईं।
आकांशा ने नेशनल टीवी पर मीका के लिए अपने प्यार का सबके सामने इज़हार किया। सरेआम अपनी दिल की बात रख कर आकांशा ने मीका का दिल जीत लिया है।
और खबरों की मानें तो मीका को फाइनल राउंड में ये फील हुआ कि उन्हें तीनों में से सबसे ज्यादा आकांशा ही समझती हैं। ऐसा होना भी लाज़मी था क्योंकि सालों पुरानी दोस्ती जो थी दोनों के बीच में।
Swayamvar Mika Di Vohti: मीका सिंह को आखिरकार मिल ही गई अपनी वोटी, सालों पुरानी दोस्त संग करेंगे शादी | Latest Updates 2022

मिली जानकारी के हिसाब से – मीका ने आकांशा को भले ही वरमाला पहना दी हो। लेकिन वो उनसे अभी तक शादी नहीं कर रहे हैं। उनका मानना ये है कि वो अभी आकांशा के साथ ऑफ कैमरा कुछ टाइम गुज़ारना चाहते हैं और वो उन्हें अच्छे से समझना चाहते हैं। अगर उनके बिच सब सही रहा तो उसके बाद वो उनसे शादी करेंगे ।
आपको बता दें की – आकांशा पुरी ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री आई थीं। और उनका बोलना था कि जब उन्होंने मीका को दूसरी लड़कियों के साथ देखा तो उन्हें ये फील हुआ कि वो उन्हें बिलकुल नहीं खो सकती हैं।
और जिसके चलते उन्होंने इस शो में हिस्सा लिया और सब के सामने अपने दिल की बात बोल दी । और इतना ही नहीं आकांशा का पहले भी बहुत लड़कों के साथ नाम जुड़ चुका है। बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा के साथ भी उनकी डेटिंग की खबरों ने बहुत ही सुर्खियां भी बटौरी थीं।
आकांक्षा पुरी जन्म और परिवार
इनका का जन्म 26 July 1988 को इंदौर में हुआ था. हुए इनके पिता आरके पुरी असिस्टेंट कमिश्नर है और उनकी माँ चित्रा पुरी एस्ट्रोलॉजर हैं। और इन्होने ने इंदौर के डीएवीवी से ग्रैजुएशन किया है. वो अपनी पढ़ाई को पूरी करने के लिए भोपाल में शिफ्ट हो गई थीं। पढाई के बाद कुछ टाइम बाद वो एयर होस्टेस में भी काम कर चुकी हैं।
पर्सनल लाइफ
अभी ये सिंगल हैं. 2017 से 2019 के बीच में ये बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी थी. पारस ने इस रिलेशनशिप के ख़त्म होने का कारण उनके possessive nature को बताया है।
जिसके बाद इन्होने ने मीडिया में आकर बताया कि वो अपने कपड़े, जूते, रेंट का भुगतान खुद करती है और यहां तक कि दूर रहने के दौरान अपनी मां को भी पैसे भेजती रहती है. पारस ने इससे साफ इनकार किया और फिर वो अब अलग हो गए हैं।