नई बनाकर आयी मारुति ब्रेजाऔर हुंडई वेन्यू | Latest Updates 2022

मारुति ब्रेजाऔर हुंडई वेन्यू :-आज हम बात करने वाले है मारुति ब्रेजाऔर हुंडई वेन्यू जो आज वर्तमान में भारतीय बाजार में नई मॉडल में बनाकर आयी है। ये गाड़ी बहुत शानदार तरीके से लॉन्च हुई है। आप इसे पहले जैसे की कीमतों में खरीद सकते हो। मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दुगा। आप हमारी वेबसाइट news7todays.com पर जुड़े रहे। यहाँ परआपको बहुत सारी नई खबरे पढ़ने के लिए मिलेगी।
भारत में मारुति ब्रेजाऔर हुंडई वेन्यू का नया मॉडल लॉन्च हो चूका है। इसके बाद मारुति सुजुकी ने भी देश में ब्रेजा एसयूवी का भी 2022 मॉडल लॉन्च कर दिया है। दोनों ही कार नई डिजाइन के साथ और नये फीचर्स के साथ लॉन्च की गयी है। भारत में बाजार में इन करो की सबसे ज्यादा डिमांड हो रही है।मारुति ब्रेजाऔर हुंडई वेन्यू
या दोनों कार पहले से थोड़ा ज्यादा कीमत पर आ रही है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हो तो किफायती किस्तों पर इसे खरीद सकते हो। उसके लिए आपको दो ऑप्शन दिए जायेगे। जिनमे 50 प्रतिशत पैसे जमा कराने होंगे। बाकि पैसे आप किस्तों से दे सकते हो। इस मामले में दोनों ही कार वेस्ट है आप अपनी पसंद के अनुसार कार्य खरीद सकते हो। मारुति ब्रेजाऔर हुंडई वेन्यू
किसी है कार की डिजाइन – जानिए
डिजाइन की बात करें तो दोनों एसयूवी इस मामले में काफी आगे हैं. दोनों के डिजाइन में काफी नई चीजें जोड़ी गई हैं. हालांकि, 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा का ओवरऑल डिजाइन में 2022 हुंडई वेन्यू एसयूवी की तुलना में थोड़ी बेहतर दिखाई देती है. हुंडई वेन्यू एसयूवी के पिछले मॉडल में पिछली विटारा ब्रेज़ा एसयूवी की तुलना में बेहतर दिखने वाला इंटीरियर था. ऐसा लगता है कि 2022 ब्रेज़ा के साथ इस बार स्थिति उलट दी गई हैं, जिसमें थोड़ा अधिक प्रीमियम दिखने वाला इंटीरियर है। इन करो को बहुत नये तरीके से बनाया गया है। ये कार अपने एक अगल पहचान बना रही है। मारुति ब्रेजाऔर हुंडई वेन्यू
क्या -क्या है फीचर्स -जानिए
इन कारो की एक तरफ पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टू-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट, कनेक्टेड कार टेक और Hyundai Venue में अपडेटेड सब-4 मीटर एसयूवी में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-टोन इंटीरियर, के साथ ही साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंस, वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते है।
दूसरी ओर अपडेट मारुति सुजुकी ब्रेजा को भी फीचर्स पैक किया गया है। इसमें स्मार्टवॉच के माध्यम से कुछ कार्यों को कंट्रोल करने की अनुमति मिलेगी. इसके अलावा Brezza में एक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री कैमरा और भी बहुत कुछ मिलेगा। इसमें कनेक्टेड कार टेक के साथ एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हालांकि फीचर्स की पूरी लिस्ट तब पता चलेगी जब एसयूवी 30 जून को लॉन्च होगी। मारुति ब्रेजाऔर हुंडई वेन्यू
कितना माइलेज देगी यह कार -जानिए इसकी पूरी जानकारी | न्यू मॉडल में बनकर आयी है मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जानिए पूरी जानकारी | Latest Updates 2022
पावरट्रेन की बात करें तो 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा एक माइल्ड-हाइब्रिड 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है, इंजन को बेहतर माइलेज प्राप्त करने में सहायता करती है. 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह 20.15 प्रति लीटर का माइलेज देती है। मारुति ब्रेजाऔर हुंडई वेन्यू
दूसरी ओर नई वेन्यू में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं, एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल यूनिट।आईएम कारो के इंजनों को एक डीसीटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। वेन्यू वाली गाड़ी में गाड़ी तीन गेयरबॉक्स में लेंस भी दिये गए है।
कंपनी का दावा है कि यह 17 से 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.इन दोनों एसयूवी के बेस वेरिएंट अपने एग्रेसिव कीमत के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हुंडई वेन्यू के बेस वेरिएंट की कीमत 7.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के बेस वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ब्रेजा का टॉप-एंड वेरिएंट भी हुंडई वेन्यू एसयूवी के टॉप-एंड वेरिएंट की तुलना में 1.25 लाख रुपये अधिक महंगा है, जिसकी कीमत 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Read Also -29 जुलाई राशिफल :जानें अपनी राशि का हाल | Today Latest Updates
Read Also-दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ के 6 साल के रिश्ते में किस तरह आयी दरार -जानिए | Latest Updates 2022