बिना इंटरनेट के भी भेज पाएंगे पैसे, जानिए ऑफलाइन मोड में कैसे काम करती है |
आप बिना इंटरनेट के भी UPI Transfer कर पाओगे . इसके लिए आपको USSD कोड की मदद लेनी होगी. इसका पूरा प्रोसेस स्टेप से इस आर्टिकल में हमने समझाया हैं।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑफलाइन पेमेंट जल्द एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा का नाम यूपीआई लाइट (UPI Lite) है। यह यूपीआई का ही वर्जन होगा। इसे छोटे ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

आज के समय में हर कोई डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे कैश रखने का झंझट खत्म हो जाता है।
इसके अलावा कैश चोरी हो जाने और खो जाने की परेशानी से भी मुक्ति मिलती है। समय तेजी से बदल रहा है। आने वाले दिनों में आप बिना इंटरनेट के भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। जी हां, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) बहुत जल्द एक नई सुविधा शुरू करने वाली है।
इस सुविधा का नाम यूपीआई लाइट (UPI Lite) है। यह यूपीआई का ही वर्जन होगा, लेकिन इसे छोटे ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे आप ऑफलाइन मोड में भी यूपीआई कर सकेंगे।
10 दिन में शुरू होगा यूपीआई लाइट का पायलट रन
एनपीसीआई की यूपीआई लाइट को पेटीएम या मोबीक्विक की तरह मोबाइल से चला सकेंगे और पेमेंट कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि इसके उपयोग के लिए मोबाइल फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।
ऑफलाइन मोड में डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधा देने के लिए यूपीआई के नए वर्जन पर काम हो रहा है। इस ऐप पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा। यूपीआई लाइट का पायलट रन अगले 10 दिनों में शुरू हो जाएगा।

200 रुपये तक की लिमिट
एनपीसीआई के अनुसार, शुरुआत में इससे 200 रुपये से कम के ट्रांजेक्शन की ही अनुमति दी जाएगी । इस ऐप को आप ऑफलाइन भी चला पाएंगे। इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट की जरूरत बिलकुल नहीं होगी। ऑफलाइन मोड में पेमेंट के अलावा आपको इस ऐप में वॉलेट में रुपये जमा करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
कैसा होगा यूपीआई लाइट
बताया जा रहा है कि यूपीआई लाइट बाकी यूपीआई ऐप से थोड़ा अलग होगा। यह ऑफलाइन पेमेंट के लिए भी काम करेगा। बाकी ऐप बिना इंटरनेट नहीं चलते है।
आप यूपीआई लाइट से बिना इंटरनेट भी डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। हालांकि इसकी लिमिट कम रखी गई है। यूपीआई लाइट भले ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा देगा मगर इसे स्मार्टफोन में ही चला सकेंगे। . बेसिक फोन में इसकी सुविधा नहीं मिलेगी।

फीचर फोन में मिलने वाला ऐप के जरिए पेमेंट
फीचर फोन में डिजिटल सॉल्यूशन एक यूपीआई ऐप माना जाता है, जिसे गपशप ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ मिलकर बनाया है। ये ऐप स्मार्टफोन में मिलने वाले ऐप बेस्ट आप्लिकेशन हैं , लेकिन बिना इंटरनेट पेमेंट करने की सुविधा देता है।
ऑफलाइन मोड से करें पेमेंट
*99# USSD कोड का उपयोग करके आप ऑफलाइन मोड में भी UPI पेमेंट कर सकते हैं . इस मोड को सभी मोबाइल यूजर्स के लिए लाया गया हैं . यानी इसका उपयोग करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी नहीं है.
लेकिन, आप को बता दें *99# के जरिए UPI पेमेंट करने के लिए आप का फोन नंबर आप के बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए।

बिना इंटरनेट ऐसे करें UPI पेमेंट
– ध्यान रहे की आप का नम्बर बैंक से लिंक होना चाहिए .
– अपने फोन का डायलर नंबर ओपन करें फिर *99# दबाये और फिर कॉल करे।
– इसके बाद आपको काफी सारे ऑप्शन्स के साथ एक मेन्यू मिलेगा। लेकिन, हमें केवल पैसे भेजना है इसलिए केवल ‘1’ प्रेस करें और सेंड कर दें.
– इसके बाद उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें जिसके जरिए आप जिसको पेमेंट करना चाहते हैं .उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास सामने का मोबाइल नंबर है तो आपको यहां 1 सेलेक्ट करना होगा.
– यहा आकर उस नंबर को एन्टेर करे।
– इसके बाद यह वो पैसे लिख दे जो आप को ट्रंसफर करने हैं। उसके बाद सेंड बटन दबा देंगे। .
– इसके बाद पेमेंट का कोई रिमार्क लिखे वो होना ज़रूरी हैं।
– फिर किसी को पैसे पे करे तब अपना UPI नंबर दाल दे।
आपको बता दें *99# का ही उपयोग कर UPI को डिसेबल किया जा सकता हैं
Read Also – वैसे ये फीचर काफी समय से मौजूद है, लेकिन इतना पॉपुलर नहीं है. स्मार्टफोन यूजर्स इसे तब ही इस्तेमाल करते हैं