सिलेब्रिटीज ने दी श्रद्धांजलि

तमिल और मलयालम फिल्मों के सबसे मशहूर एक्टर और डायरेक्टर प्रताप पोथेन का निधन 70 साल की उम्र में हो गया था। उनकी लाश एक फ्लैट में पाई गई है।
तथा प्रताप के डायरेक्शन में बनने वाली मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर प्रताप पोथेन का चेन्नई में चलते रस्ते एक फ्लैट में निधन हो गया है। 70 साल के प्रताप को किलपॉक स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था ।
तथा अपने 30 से ज्यादा लंबे करियर में प्रताप ने अलग-अलग भाषाओं की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। और कुछ फिल्मों का डायरेक्शन भी किया था। प्रताप को हाल में ‘तुगलक दरबार’ और ‘सीबीआई 5: द ब्रेन’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया था। शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत प्राकृतिक है।

प्रताप ने अपने पीछे अपनी एक बेटी केया पोथेन को छोड़कर चले गए हैं। प्रताप के निधन के बाद कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। तथा पृथ्वीराज सुकुमारन ने लिखा है
कि ‘रेस्ट इन पीस अंकल। मैं आपको मिस करूंगा।’ पार्वती नायर ने लिखा, ‘आखिर क्यों…प्रताप पोथेन सर? मेरे दोस्त होने के लिए शुक्रिया, एक शुभचिंतक जो मुझे सफल होते हुए देखना चाहते थे। हम आपको हमेशा याद करेंगे। रेस्ट इन पीस।’
शानदार रहा प्रताप का करियर

प्रताप ने अपना एक्टिंग डेब्यू 1978 में मलयालम फिल्म ‘आरवम’ से किया गया था। इसके बाद उन्होंने कई मलयालम फिल्मों में काम किया था जिसमें ‘ठाकरा’, ‘लॉरी’ और ‘चामरम’ जैसी फिल्में शामिल थीं।
इसके बाद 1980 के दशक में प्रताप ने तमिल सिनेमा का रुख किया था और ‘मूडुपानी’, ‘वारुमायिन नीरम सिगप्पु’, ‘पन्नर पुष्पंगल’ जैसी कुछ मशहूर फिल्मों में काम कर पॉपुलर हो गए थे । तथा पूरे 80 के दशक में वह तमिल सिनेमा हॉल में एक्टिव रहे थे ।
पहली ही फिल्म को मिला नेशनल अवॉर्ड

साल 1985 में तमिल फिल्म ‘मीदुम ओरु काडल कडई’ से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था । तथा यह फिल्म एक मानसिक रूप से कमजोर कपल के बारे में थी। और इसे नेशनल अवॉर्ड मिला था।
उनकी अन्य मशहूर फिल्में ‘जीवा’, ‘वेत्री विझा’ और ‘लकी मैन’ थीं। प्रताप ने लगभग 12 फिल्मों का डायरेक्शन किया था। उन्होंने ‘ऋतुभेदम’, ‘डेजी’ और ‘ओरु यात्रमोजी’ जैसी मलयालम फिल्मों का भी डायरेक्शन किया था।
Read Also – मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर प्रताप पोथेन का चेन्नई में निधन हो गया है।
Read Also – Fig अपने स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है। Fig में जिंक,मैंगनीज,मैग्नीशियम,आयरन जैसे खनिज