Darlings Trailer: आलिया भट्ट -शेफाली शाह की डार्क कॉमेडी ‘डार्लिंग्स’ का दमदार ट्रेलर आउट | Latest Updates 2022

आलिया भट्ट की नई फिल्म डार्लिंग्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है। और इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट ने बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। सुपर स्टार रजनीकांत को सबसे ज्यादा टैक्स भरने पर सम्मानित भी किया गया।
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. और आलिया ने खुद अपने सोशल हैंडल से फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है और इस बारे में जानकारी भी दी है . और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए बोला कि ‘डार्लिंग्स’ के ट्रेलर को रिलीज करते हुए वो बहुत ज्यादा एक्साइटेड, बेहद नर्वस और रोमांचित भी फील कर रही हैं।
‘डार्लिंग्स’ फिल्म में आलिया के साथ शेफाली शाह , विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी हैं. फिल्म में पहली बार आलिया-शेफाली, मां-बेटी के रोल में नजर आने वाली हैं. जसमीत के रीन के निर्देशन में बनी डार्लिंग्स 5 अगस्त 2022 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है।
और आपको बता दें कि इस फिल्म में आलिया अपनी एक्टिंग के साथ ही इसके जरिए अपनी प्रोडक्शन की दुनिया में हाथ आजमाने जा रही हैं. ये उनके प्रोड्क्शन की पहली फिल्म भी है. और आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में कहा है की , ‘बतौर निर्माता मेरी पहली फिल्म!..इतना उत्साहित, नर्वस, रोमांचित, भावुक हूं..में इसे आपके साथ शयेर करने के लिए।
Darlings Trailer: आलिया भट्ट -शेफाली शाह की डार्क कॉमेडी ‘डार्लिंग्स’ का दमदार ट्रेलर आउट | Latest Updates 2022
यहां देखें ट्रेलर –
पति को सबक सिखाती दिखीं
और अब हम्म ट्रेलर की बात करें तो 2 मिनट और 34 सेकेंड के इस ट्रेलर में आलिया का बेहद अक्रामक अवतार देखने को मिल रहा होगा आपको वो ट्रेलर में अपने पति पर बहुत जुल्म ढाती और अपनी मां शेफाली के साथ पुलिस को झूठ बोलती हुयी भी दिख रही हैं।
ट्रेलर देख कर आपको ये लग रहा है कि आलिया आखिर अपने पति से किसी चीज का बदला ले रही हैं. ट्रेलर के बीच में बोलती हैं कि जो दर्द उनके शौहर ने दिया है वो भी वो ही दर्द उसे वापस देंगी।

‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर भले ही आपको बहुत ही पेचीदा लग रहा होगा लेकिन ये आपको इमोशनल कर देने वाला है. ट्रेलर से ये निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि आलिया अपने पति को सबक सिखाना चाहती है और इस लिए वो अपने पति के साथ वैसा ही व्यवहार करती है।
जैसा की उसने उसके साथ किया था. कुल मिलाकर ये बोला जा सकता है कि फिल्म का ट्रेलर वाकई में बहुत शानदार लग रहा है. और आलिया को इस नए अवतार में देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।