नई दिल्ली

सबकी आंखों के सामने विकेटकीपर ने बल्लेबाज का कैच लेने के लिए उचक्का. और अंपायर ने भी उंगली उठाकर आउट करार घोषित कर दिया गया . फिर भी बल्लेबाज पवेलियन नहीं लौटा. यह मजेदार वाकया न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच हुए दूसरे वनडे में देखने को मिला था .
जहां गेंदबाज को एक छोटी सी गलती का खामियाजा उठाना पड़ा था ,आखिर ऐसा क्या हुआ कि बल्लेबाज आउट होने के बाद भी बच गया था . गेंदबाज से ऐसी क्या गलती हो हुई?
न्यूजीलैंड के गेंदबाज ब्लेयर टिकनर आयरलैंड की पारी का 43वां ओवर फेंक रहे थे। और स्ट्राइक पर सिमी सिंह थे. ब्लेयर ने अपने इस ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर फेंकी थी .
सिमी ने इस गेंद को पॉइंट की तरफ खेलने की कोशिश की थी . लेकिन, गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टॉम लाथम के दस्तानों में समा गई थी . अंपायर ने भी सिमी को आउट करार दे दिया था . लेकिन, सिमी मैदान पर खड़े हो रहे है और अंपायर से कुछ कहने लगे थे . कुछ देर तक तो किसी को समझ नहीं आया था कि मैदान पर क्या हो रहा है. फिर अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया गया था .
टॉवेल गिरने से बल्लेबाज को मिला जीवनदान

जब इसकी वजह सामने आई थी तो सभी खिलाड़ी हैरान हो गए थे . दरअसल, गेंद फेंकने के बाद टिकनर ने पसीना पोंछने के लिए जो टॉवेल पेंट के पीछे फंसाया था. वो नीचे गिर गया था.
इसे लेकर सिमी ने अंपायर से शिकायत की थी और इसे डेड बॉल करार देने के लिए कहा था . इसके बाद अंपायरों के बीच लंबी बातचीत हुई थी और ब्लेयर की इस गेंद को डेड बॉल करार दिया गया था और सिमी सिंह को जीवनदान मिल गया था और ब्लेयर को यह गेंद दोबारा फेंकनी पड़ी थी ,
ब्लेयर अंपायर के फैसले से नाराज दिखे

इस पूरे विवाद के दौरान स्टम्प माइक्रोफोन में टिकनर की अंपायर से हुई बातचीत रिकॉर्ड हो गई थी . इसमें ब्लेयर को अंपायर से यह कहते हुए सुना गया था कि मैं नियम जानता हूं, लेकिन अगर इस गेंद पर बल्लेबाज ने छक्का जड़ा होता तो क्या इसे डेड बॉल करार दिया जाता है ,और 6 रन कम कर दिए जाते है।
नियम क्या कहता है

क्रिकेट के नियम 20.4.2.7 में कहा गया था। अगर स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज का किसी आवाज या हरकत या फिर अन्य वजह से ध्यान भटकता है, तो फिर अंपायर डेड बॉल का सिग्नल दे सकता है. फिर चाहें बल्लेबाज का ध्यान मैदान के भीतर या बाहर की घटना से भीभंग हुआ हो।
न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भी आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली गयी थी . इस मैच में एक दिलचस्प वाकया घटा कर दरअसल, कीवी गेंदबाज ब्लेयर टिकनर की गेंद पर सिमी सिंह कैच आउट हो गए थे. लेकिन, एक तौलिए के कारण हो गया था।
टॉम लैथम की कप्तानी वाली कीवी क्रिकेट टीम ने मेजबान आयरलैंड को सीरीज के दूसरे वनडे में 3 विकेट से मात देकर तीन मैच की सीरीज 2-0 से कब्जा कर लिया है।
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कीवी टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया। हालांकि 85 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद जॉर्ज डॉकरेल की 74 रन की पारी की बदौलत आयरलैंड की टीम 216 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
आयरलैंड के लिए डॉकरेल(74) के अलावा एंडी मैक्ब्रायन ने 28 और मार्क अडेर ने नाबाद 27 रन की पारी खेली। कीवी टीम के लिए मैट हेनरी, माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं एक एक सफलता जैकब डफी और ग्लेन फिलिप्स के हाथ लगी। आयरलैंड के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
Read Also – न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच मैच के दौरान एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।
Read Also – प्रफुल्ल बिल्लौरे मगर जाने जाते हैं ‘MBA चायवाला’ के नाम से। 25 साल के इन नौजवान के चाय का धंधा