‘तितलियां’ और ‘किस्मत’ जैसे गानों से धूम मचाने वाले गीतकार जानी के साथ ये क्या हुआ, फैंस को लगा सदमा | Latest Updates 2022

अगर आप पंजाबी गानों के शौकीन हैं और उनको सुनते हो तो आपने गाने के दौरान पंजाबी लिरिक्स राइटर्स के नाम रिपीट होते हुए जरूर ही सुने होंगे हैप्पी रायकोटी निर्माण और जानी जानी पंजाब के सबसे रूलिंग लिरिक्स राइटर के नाम से मशहूर है।
बी प्राक का गाना ‘पछताओगे’ और अफसाना खान की आवाज में ‘तितलियां’ तो हर किसी की जुबान पर चढ़ाने वाले गीतकार ये ही हैं. लेकिन अभी ये अपने गानों की वजह से नहीं उनके साथ हुए एक हादसे की वजह से सुर्खियों में छाए हुए है।
कार एक्सीडेंट के हुए शिकार
पंजाब में स्थित मोहाली के सेक्टर 88 से इन्होने अपने दो दोस्तों के साथ जा रहे थे. और अचानक उसी टाइम उनकी गाड़ी से एक दूसरी गाड़ी की टक्कर लग गयी . दोनों गाड़ियां पलट गई और इस तरह से दो लोग गाड़ियों से बाहर गिर गए थे ,इन दोनो लोगों को मामूली चोटें ही आईं. और फिर अस्पताल में करवाया गया भर्ती।

एक्सीडेंट की वजह
पुलिस का कहना है कि इस एक्सीडेंट के पीछे दोनों गाड़ी वालों का ही दोष है. दोनों ने ही अपनी गाड़ियां चौराहे पर नहीं रोकी थी इस लिए ये एक्सीडेंट हुआ. और वहा पुलिस के पहुंचने से पहले ही जानी और हादसे में हुए शिकार दो लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था।
इनके के तो नहीं लेकिन उनके साथ जो दो लोग थे उनके कम चोटें आई हैं. और पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानी की फिक्र में फैंस
सोशल मीडिया पर इनकी की एक्सीडेंट की खबर फैलते ही उनके फैंस जानी के लिए भगवान से अरदास कर रहे हैं. उनका गाने लिखने का शपर बहुत बेहतरीन रहा है. पहले पंजाबी गानों में एक के बाद एक हिट गाने देने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने गानों से सबके दिन में अपनी अलग ही जगह बना ली।

इतनी जल्दी पॉपुलैरिटी होने के बाद वो जल्द ही एक्टिंग में भी अपना टैलेंट आज माना चाहते थे. और इन्होने पंजाबी कॉमेडी ड्रामा हनीमून में गिप्पी ग्रेवाल के साथ भी नजर आ चुके है।
ये भी पढिये –