शाहरुख खान की फिल्म जवान ने जाने कैसे कमा लिए करोड़ों

बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान के नाम से अपना स्टारडम बना चुके है शाहरुख़ खान अगले साल अपने स्टारडम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे |
इस साल भी खान की दो बड़े बजट की मूवी देखने को मिलेगी. साउथ के फिल्ममेकर इटली की फिल्म जवान में खान का नया लुक देखने को मिलेगा |
शायद ही ऐसा कोई रोल आपने कभी देखा होगा. मूवी के टीजर ने ही लोगो के बीच तहलका मचा दिया था तो मूवीबहुत तरीके से बवाल होगी |
एक बातयह बतानी पड़ेगी | जवान फिल्म की इतना हाइप क्रिएट हो गया था | की ओटीटी प्लेटफॉर्म वालो ने मूवी के राइट्स काफी महंगे खरीद लिए थे |
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, जवान के निर्माताओं ने नेटफ्लिक्स को मूवी के स्ट्रीमिंग राइट्स बेच दिए थे | स्ट्रीमिंग राइट्स पता नहीं कितने करोड़ में बिके थे,
इसकी मिली जानकारी के मुताबिक़ फिल्म के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को जवान के राइट्स 120 करोड़ रुपए में बेचे थे |
इसमें शाहरुख खान की बहुत अच्छी तरीके से वापसी कहना भी गलत नहीं होगा | क्योंकि शाहरुख खान की फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने स्टारडम से सबको चौंका दिया था |
ये फिल्म किंग खान थियेटर्स में 2 जून 2023 को रिलीज होगी. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा | जवान में पहली बार ही शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी भी दिखाई देती है
जवान मूवी के रिलीज होने से पहले ही शाहरुख खान का बड़े पर्दे पर पठान से अपने वापसी मजबूत करेंगे | पठान मूवी सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित की गयी है. तथा इस मूवी को लेकर भी काफी बज है.
इस फिल्म में खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी सात काम किया था |
शाहरुख खान का जवान फिल्म पर बयान

बीतें दिनों इंस्टा लाइव से बातचीत में शाहरुख खान ने जवान को अलग तरह का सिनेमा बताया था. उन्होंने कहा- जवान में काम करके मुझे बहुत मजा आया था
| डायरेक्टर एटली का काम हर किसी ने देखा है. वे मास ओरिएंटेड फिल्में बनाते हैं. ये एक ऐसा जोन है जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया था .
मुझे लगता है की मेरी और एटली की अच्छी केमिस्ट्री है. जवान थ्रिलिंग और एक्साइटिंग होगी| जवान
अब मुझे खान की बातें और मूवी को लेकर फैंस का दीवानापन देखने के बाद लगता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी |
खान किंग के फैंस उनकी वापसी का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे |
हाल ही में अभिनेता शाहरुख ने अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ का टीजर और मोशन पोस्टर रिलीज कर अपने प्रशंसकों को खुश कर दिया था । वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है,
जिसे सुन कर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे।और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज होने से पहले ही करोड़ो का बिजनेस कर लिया था ।
100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई जवान फिल्म ने

मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था | कि मेकर्स ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को भी बेच दिया था ।
यानी थियेटर में रिलीज होने के कुछ समय बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हुई थी।
तथा जो प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के बीच तकरीबन 120 करोड़ रुपये की डील हुई थी ।