
Katrina कैफ का जन्मदिन Dhoom 3, Jab Tak Hai Jaan, Ek Tha Tiger, Agneepath, Ajab Prem Ki Ghazab Kahani जैसी दर्जनों मूवी दे चुकी Katrina कैफ साल 2014 में MMS Leak का शिकार बन गयी . बालीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ Katrina कैफ के वायरल वीडियो के चर्चे होने लगे थे .
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस बात से Katrina इतनी परेशान हो गई थी कि उन्होंने घर से निकलना भी बंद कर दिया था. हर तरफ Katrina की बदनामी होने लगी थी . मामला जब गंभीर स्थिती में जाने लगा तो वीडियो की जांच पड़ताल हुई थी .
पता चला था की वायरल हो रहा वीडियो फेक है जो Katrina के करियर के पहले फिल्म बूम का एक सीन है जिसे मैनिप्यूलेट करके दिखाया गया है. ऐसी ही कई कहानियां है जो Katrina कैफ के 19 सालों के करियर में अब तक सामने आई.. कथा कार्नर के आज के इस अंक में बातें इन्हीं किस्सों की करेंगे.
कटरीना ने फोटो की शेयर

Katrina (Katrina Kaif) ग्लैमरस अवतार के अलावा उनकी एक्टिंग स्किल भी फैंस को प्रेरित और आकर्षित करती है. अपने बर्थडे पर Katrina ने सोशल मीडिया पर अपनी स्वीमिंल पूल की एक फोटो शेयर भी की है,
जिसपर फैंस कमेंट्स की बारिश कर रहे हैं. Katrina कैफ द्वारा शेयर की गई है। तस्वीर में वो रेड कलर की स्विमसूट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है कि ‘जन्मदिन आप सभी का हमेशा के प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
कटरीना ने बूम से शुरू किया था करियर

Katrina कैफ साल 2003 में आई फिल्म ‘बूम’ में काम करने का मौका मिला था . फिल्म बूम को सफलता तो नहीं मिली.’बूम’ के न चल पाने के बाद उन्होंने साउथ सिनेमा की ओर रुख करने का फैसला किया था . उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘मल्लीस्वरी’ में काम किया गया था .
कटरीना की फिल्में

Katrina कैफ (Katrina Kaif) के वर्कफ्रंट की बात करते है तो वह जल्दी ही ‘फोन भूत’, ‘सूर्यवंशी’, ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा Katrina कैफ डायरेक्टर गुरमीत सिंह की फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी काम करती दिखाई देती है .
ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत

जब Katrina कैफ ने साउथ की फिल्मों में काम किया करती थीं. तब साल 2004 में उन्होंने मल्लीस्वरी और 2005 में फिल्म पेडगु में काम किया था. तथा इसके अलावा Katrina कैफ मॉडलिंग में भी किया करती थीं और साल 2004 में ही निर्देशक कायजाद गुस्ताद ने एक्ट्रेस को एक फैशन शो में देखा था। जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बूम’ (Boom) में उन्हें कास्ट करने के बारे में सोचा था।
2 घंटे तक करते रहे थे प्रैक्टिस
बूम फिल्म में Katrina कैफ (Katrina Kaif) को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अपोजिट कास्ट किया गया था। और इसी फिल्म में एक सीन था। जिसमें गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) को कटरीना कैफ को किस करना था।
और इस बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी उनके साथ होते. इस सीन को लेकर दोनों ही कलाकार बहुत असहज थे और कहा जाता है कि 2 घंटे तक कमरे में बंद रहकर Katrina और गुलशन इस सीन के लिए प्रैक्टिस करते रहे थे.
चर्चा में रहा था ये किसिंग सीन’

Katrina कैफ (Katrina Kaif) और गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) का ये लिप लॉक काफी चर्चा में रहा था और फिल्म की रिलीज के बाद जब कटरीना (Katrina Kaif) से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा था कि उन्होंने ये सीन किया है।
कि इसमें कोई शक नहीं है लेकिन वह इस सीन को करने को लेकर सहज नहीं थीं. फिलहाल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक्टर विक्की कौशल (Vikki Kaushal) के साथ रिलेशनशिप में होने को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं
इसके अलावा कटरीना (Katrina Kaif) मॉडलिंग भी किया करती थीं और साल 2004 में ही निर्देशक कायजाद गुस्ताद ने एक्ट्रेस को एक फैशन शो में देखा था जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बूम’ (Boom) में उन्हें कास्ट करने के बारे में सोचा
Read Also – बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इंडस्ट्री में काफी लंबा सफर
Read Also – नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं उसे hair में मसाज करना चाहिए जिसे बाल मुलायम बन