कॉमेडी के बेताज़ बादशाह कपिल शर्मा का शो, कॉमेडी नाईट विथ कपिल अपनी एक अलग ही पहचान बना चूका है, वही शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा को देखने के लिए लोग उनके दीवाने हो चुके है। कपिल शर्मा शो को होस्ट करते है परन्तु इस बार शो में कुछ अलग होने वाला है, शो में मेहमान बनकर धमाल मचाने आ रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, निरहुआ, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और निधि झा शो में नज़र आने वाले है।
आपको बता दे की कपिल शर्मा का यह शो पिछले हफ्ते अपने 100 एपिसोड पुरे कर लिए है 100वें एपिसोड में अक्षय कुमार मेहमान बनकर आये थे।
भोजपुरी स्टार के आने से शो काफी मजेदार होने वाला है। कपिल शर्मा फैन क्लब के द्वारा एक वीडियो शेयर किया है जिसके अंदर कपिल शर्मा भोजपुरी स्टार के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे है। इसी के साथ कपिल शर्मा, पवन सिंह के गाने लॉलीपॉप का इंग्लिश वर्जन गाते हुए दिखाई देंगे।

The Kapil Sharma Show : कपिल की जगह अक्षय कुमार करेंगे शो को होस्ट, जाने क्यों
प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा, पवन सिंह से कहते है की आप लॉलीपॉप का इंग्लिश वर्जन भी निकाल दीजिए। तो इस पर पवन सिंह कहते है की आप निकाल दीजिए मैं आपके पीछे गाता हूँ। इसके बाद कपिल शर्मा लॉलीपॉप का इंग्लिश वर्जन गाते है वही कपिल जैसे ही गाना गाने लगते है तो सभी लोग हँसाने लग जाते है।
इसी के साथ प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा आम्रपाली के साथ भी मस्ती करते दिखाई दे रहे है और वह उनकी टांग खींचते हुए कहते है की आप निरहुआ के साथ 25 भोजपुरी फिल्मे की है तो इसके जवाब में आम्रपाली कहती है की 35 नहीं 32 फिल्मे की है। इस पर कपिल उनकी टांग खींचते हुए कहते है की आप भोजपुरी इंडस्ट्री में आयी है या फिर निरहुआ इंडस्ट्री में, यह बात सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हसने लगते है।
आपको बता दूँ की यह पहली बार नहीं है की जब भोजपुरी इंडस्ट्री से कोई शो में आया हो इससे पहले शो में निरहुआ, आम्रपाली, खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी शो में नज़र आ चुके है।
आपको बता दूँ की पवन सिंह का लॉलीपॉप गाना काफी फेमस है और इस गाने को खूब पसंद भी किया जाता है।