रेसलिंग की दुनिया के बेताज बादशाह जॉन सीना को आखिर कोन नहीं जानता है, जॉन सीना ने अपनी जिंदगी के 17 साल रेसलिंग को दिए है और अपना एक अलग ही नाम कमाया है रेसलिंग के इस बादशाह ने भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लोगो का दिल जीता है, WWE में जॉन सीना ने जो ‘FACE’ बनाकर किये गए उनके स्टेंट्स आज भी याद किये जाते है हालाँकि रेसलिंग की दुनिया के बादशाह जॉन सीना अब अपने फ़िल्मी करियर पर फोकस कर रहे है और हॉलीवुड की बड़ी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9 में काम कर चुके हैं।
अगर भारत में बात करे तो जॉन सीना की फैन फॉलोइंग जबरजस्त है और धीरे-धीरे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ रही है, कुछ दिन पहले जॉन सिन्हा ने अपने इंस्ट्रग्राम अकाउंट से सभी भारतीयों को जन्म दिन की शुभकामना दिए थे, इसके अलवा जॉन ने होली की शुभकामना भी फेसबुक के जरिये दिए थे वही अगर बात करे तो जॉन सीना ने अपने अकाउंट पर रणवीर से पहले भी कई स्टार की फोटो सोशल मीडिया पर उपलोड कर चुके है जिनमे शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत, शिल्पा शेट्टी जैसे स्टार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके है।
अब जॉन सीना जिस सुपरस्टार के प्यार में पडे है वह और कोई नहीं बल्कि हमारे चाहते स्टार रणवीर सिंह है जिनकी फोटो जॉन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, एनर्जी किंग रणवीर की फोटो जॉन ने शेयर की है जिसमे रणवीर स्टाइलिश चश्मा पहने हुए नज़र आ रहे है और साथ में मल्टीस्टार प्रिंटेड कमीज पहने हुए नज़र आ रहे है।
रणवीर ने कैसे दिया रिएक्शन
एनर्जी किंग रणवीर सिंह अपनी इस फोटो पर रिएक्शन देते हुए खुद को रोक नही पाये और रणवीर ने जॉन की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखे की “मुझे नहीं देख सकते”(can’t see me ) जॉन सीना का आइकोनिक केचफ्रेज था ” you can’t see me”! जिसे की रणवीर में कमेंट में लिख दिया है।
अगर दोनो स्टार की बात करे तो सीना इस समय फिल्म प्लेइंग विद फायर के प्रमोशन में बीजी है वही अगर रणवीर की बात करे तो वह अपनी आने वाली फिल्म ‘ 83 ‘ में बीजी है।