नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में लॉक डाउन के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस को बूस्ट मिला है. अब जियो भी इस मार्किट में इन्ट्री करने जा रहा है .
* जिओ करेगा एक ओर प्लेटफॉर्म में एंट्री
*रिलाइंस जिओ सुरु करेगा वीडियो एप
* गूगल ने भी पहले से टक्कर देने के लिए तैयारी कर ली है
रिलायंस जियो ने कहा कि कंपनी एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप लॉन्च करने की तैयारी में है.ये ऐप जल्दी ही लॉन्च कर दिया जाएगा जिसका नाम सायद jio meet हो सकता है.ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ तैयार किया जाएगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार जिओ के सिमियर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि jiomeet एक ऐसा प्लेटफार्म होगा जो अलग होगा और सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करेगा.
ये रिपोर्ट अनुसार गूगल ने भी अपनी सर्विस google meet को फ्री कर दिया है. इसे पहले इसके पैसे लिए जाते थे.
फेसबुक गूगल माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों अपनी सर्विस को मजबूत और सफल बनाना चाहती है.लेकिन लोक डाउन के बाद zoom एप को करोड़ो यूजर ने डाऊनलोड किया है. दूसरी तरफ फेसबुक और व्हाट्सएप्प फीचर्स में बदलाव किया जा रहा है. व्हाट्सएप ने वीडियो कॉलिंग की लिमिट बढ़ाई गई है और मैसेंजर में भी room नाम का फीचर लॉन्च किया है
Nice