झारखण्ड चुनाव परिणाम : चुनाव परिणाम में सभी पार्टियों के बीच में चुनाव नतीजों को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे है वही इस बार झारखण्ड में 30 नवम्बर से लेकर 20 दिसम्बर तक चुनाव 5 चरणों में पूरा हुआ। चुनाव के बाद अब आज उसका रिजल्ट आने वाला है की आखिर झारखण्ड में किसकी सरकार बनेगी। फ़िलहाल इस समय की बात करे तो झारखण्ड चुनाव परिणाम में बीजेपी पिछड़ती नज़र आ रही है। वही इस समय Jharkhand Mukti Morcha+ कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखायी दे रही है। झारखण्ड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों पर चुनाव लड़ा गया था जिसके परिणाम आज आने वाले है वोटों की गिनती फ़िलहाल अभी जारी है। झारखण्ड चुनाव परिणाम को देखते हुए लग रहा है की इस बार सरकार कांग्रेस+jmm की बनती दिखाई दे रही है वही इनके आलावा छोटे दल आजसू और jvm किसकी और जाते है यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा।
ताज़ा खबर : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की भारत के मुसलमानों का नागरिकता कानून से कुछ लेना-देना नहीं है

झारखण्ड चुनाव परिणाम में यह साफ तोर पर देखने को मिल रहा है की इस बार कांग्रेस+jmm गठबंधन की सरकार बनने वाली है क्युकी इन्हे पूरा बहुमत मिल रहा है Jharkhand Mukti Morcha के नेता हेमंत सोरेन सूबे झारखण्ड के मुख्यमंत्री बन सकते है। जारी चुनाव रिजल्ट में बीजेपी सत्ता से बाहर होती हुई दिखाई दे रही है बीजेपी को अभी तक 10 सीटों का नुकसान हो चूका है। एक तरफ चुनाव में Jharkhand Mukti Morcha+ कांग्रेस को 43, बीजेपी को 27, आजसू को 4, jvm को 3 सीटे मिली है वही अन्य को 4 सीटे मिली है।
CAA और NRC के विरोध में आज जयपुर में इंटरनेट बंद
कांग्रेस और JMM के दफ्तर से लेकर ऑफिस तक सभी जगह खुशियाँ माननी शुरू हो गई है वही दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे है। हेमंत सोरेन सूबे के घर के बाहर कार्यकर्त्ता जश्न मना रहे है इसी के साथ में नारेबाज़ी भी की जा रही है। उनके समर्थको को उम्मीद है की Jharkhand Mukti Morcha के नेता हेमंत सोरेन सूबे ही झारखण्ड के मुख्यमंत्री बनाये जा सकते है। वही खेर यह तो अब आने वाले वक़्त में पता चल ही जाएगा की झारखण्ड में किसकी सरकार बनती है।