बॉलीवुड: अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने अपने स्पेनीश बॉयफ्रेंड के साथ अपनी ऑफिशियल रिलेशनशिप की जाहिर कर दिया है. ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमे स्पेनिश बिज़नेस मैन मेन्युअल कैम्पोस गवॉलर के साथ दिखी रही है. स्पेनीश भाषा मे फ़ोटो में लिखा है कि ति आमो मुचो मि अमोर जिसका मतलब होता है में तुमसे बहोत प्यार करती हूं मेरे प्यार
https://www.instagram.com/p/B_ehXaagzOx/?igshid=2msbphz8uv9
इस फोटो में ईशा ओर मेन्युअल मैचिंग कपड़ो में दिख रहे है. इस फोटो को ड़ेढ लाख से ज्यादा लाइक मिल चुकी है
वैसे तो ईशा गुप्ता आपने अंगद जीवन के बारे में कुछ शेयर करती नहीं है लेकिन यह पहली बार नहीं है जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर किया हो अगस्त 2019 में भी ईशा गुप्ता ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह माबेल ग्रीन कप में हिस्सा लेने गयी थी
जन्नत 2 से डेब्यू करने वाली ईशा गुप्ता ने राज़ 3, रूस्तम ,बेबी ,बादशाहों जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है सुनने में आ रहा है कि हेरा फेरी 3 में भी वह काम करेगी