Honor स्मार्ट फोन अब अपना नया फोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस चाइना कम्पनी अपना Honor 9X स्मार्ट फोन आने वाली तारीख 14 जनवरी 2020 के दिन मकर सक्रांति के दिन लॉन्च करने वाली है। जिसके लिए e-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ( Flipcart ) पर इसके लिए अलग से पेज भी तैयार किया जा रहा है।
Honor 9X एक मिडरेंज स्मार्टफोन है जो की 16 मेगाफिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा है। Honor के टीजर में कैमरे में दी गई खासियत के बारे में उल्लेख किया गया है। इस स्मर्टफ़ोने की कीमत भारतीय बाजार में 15,000 है। जबकि Honor 9X पिछली साल चीन में लॉन्च किया गया था और वहां पर इसकी कीमत 1,399 युआन है जो की भारतीय बाज़ार में 15 हजार की कीमत है।
Realme X2 आज से बिकेगा भारत के बाजार में

आपको एक बार फिर बता दूँ की Honor 9X पिछले साल ही चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के Specifications Public है। इस स्मार्टफोन ( Honor ) में 6.6 इंच की HD प्लस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसमें में डुयल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है जबकि दूसरा दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल है। इसके अतिरिक्त इसमें में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।
Facebook में थी इतनी बड़ी गलती भारतीय हैकर ने ढूंढ निकला मिले 23 लाख रुपए इनाम
Honor के ग्लोबल वेरिएंट में कम्पनी का इनहॉउस प्रोसेस KIRIN 710F है। इस स्मर्टफ़ोन की बैटरी 4000 mAH है इसमें USB Type C कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है। इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ और wifi जैसे कनेटिविटी फीचर दिए गए है। वही मोबाईल के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्किनर दिया गया है।