अक्षय कुमार एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले है इस बार अक्षय अकेले ही नहीं बल्कि उनके साथ फिल्म में करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी मुख्य किरदार में है। पिछले साल की बात करे तो आखिरी दिनो में रणवीर सिंह की सिम्बा रिलीज हुई थी और अब इस साल के आखिरी में 27 दिसम्बर 2019 को Good Newwz फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म में कॉमेडी से भरपूर है और मस्ती का तड़का लगाती है। फिल्म Good Newwz में कॉमेडी के साथ में एक्टिंग का भी तड़का है। Good Newwz के डारेक्टर राज मेहता फिल्म को कही पर भी बोरिंग नहीं होने देते है।

फिल्म Good Newwz की कहानी मुंबई के सोफीस्टिकेटेड कपल वरुण बत्रा ( अक्षय कुमार ) और दीप्ती बत्रा ( करीना कपूर ) की है जिनकी शादी को 7 साल हो जाते है। लेकिन उन्हें माता-पिता बनने का सुख नहीं मिल पाता है। इसके बाद दोनों खूब सोच-विचार करके आईवीएफ की मदद से माता-पिता बनने के लिए राज़ी होते है। इसके बाद एंट्री होती है हनी (दिलजीत दोसांझ ) और मोनी ( कियारा आडवाणी ) की। इसी दौरान दोनों कपल के स्पर्म इंटरचेंज हो जाते है और फिल्म इसी टॉपिक को लेकर बनाई गई है। फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता ने फिल्म को ना तो कही बोरिंग होने दिए है और ना ही फिल्म की कहानी को लम्बा खींचे है। Good Newwz शुरू से लेकर आखिरी तक कॉमेडी से भरपूर है। आपको बता दूँ की Good Newwz किसी भी जगह Bad Newwz में नहीं बदलेगी।
The Kapil Sharma Show : कपिल की जगह अक्षय कुमार करेंगे शो को होस्ट, जाने क्यों
फिल्म में किरदार की बात करे तो अक्षय कुमार ने अपना किरदार वरुण को बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया है और करीना कपूर खान ने भी अक्षय का पूरा साथ दिया है। इसके बाद दिलजीत और कियारा ने भी अपने देशी कपल लुक से फिल्म में चाँद-चाँद लगा दिए है। फिल्म के डायलॉग्स आपको हसने के लिए मजबूर कर देंगे। इसी तरह Good Newwz की पूरी स्टारकास्ट ने एक्टिंग के मामले में दिल जीत ली है।
वही Good Newwz के गाने भी बहुत शानदार है, गाने किसी त्यौहार या किसी ख़ुशी के मौक़े पर चलाये जाने लायक है। इस तरह फिल्म फूल एंटरटेंटमेंट है। इसी के साथ यह साल की सबसे बड़ी एंटरटेंटमेंट फिल्म मानी जा रही है।