जम्मू और कश्मीर में हुई हाल ही की घटनाओ के बावजूद भी जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने विकास दर्ज जारी रखा है, जिसकी वजह से जम्मू एंड कश्मीर बैंक विकास की और तेजी से बढ़ रहा है वित्तीय आयुक्त, अरुण कुमार मेहता ने मंगलवार को इसके बारे में जानकारी दी थी।
बैंक के अधिकारियो ने कहा की बैंक ने 8 महीने बाद लाभप्रदता दिखाई है पिछले वित्त साल में 465.00 का शुद्ध लाभ हुआ है।
पिछले साल के वित्त पर अरुण कुमार मेहता ने कहा की सभी बैंक मनको के सम्बन्ध में परिचालन प्रदर्शन चालू वित्त वर्ष के 5 महीनो के दौरान निकलने और जमा करने का संतोषजनक रहा है जो की इस समय के दौरान जो की 900.00 और 2030 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी को दर्शाता है। अरुण कुमार मेहता ने बताया की यह बात वित्तीय आयुक्त बैंक के अधिकारियो के बीच में बात हुई जिसकी बैठक बुधवार को वित्तीय आयोग और वित्त द्वारा जम्मू एंड कश्मीर बैंक के अधिकारियो के बीच में हुई।
यह सब बताते हुए साल भर में कुल डिपॉजिट एंड क्रेडिट आधार पर काफी बढ़ोतरी हुई है CMD, J & K बैंक RK छिब्बर ने बताया की YOY क्रेडिट में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है जो की हमारे लिए मजबूती की और अग्रसर की और संकेत देती है।
India vs Bangladesh : नहीं हो सकता दूसरा टी-20 मैच ! जाने क्या वजह है इसके पीछे
SSC MTS परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी यह रही लिंक डायरेक्ट चेक करे
चिब्बर ने कहा की बैंक ने RBI के नियमो के साथ अपने बैंक द्वारा लागय गए जोखिम प्रबंधों को NPA प्रॉवीजननिग विवरण को साझा किया है।
उन्होंने कहा की अपने विकास के लिए सरकार के बैंक के सीएमडी को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहते है की विशाल ग्राहक आधार के लिए बैंक हेल्थ से निपटने के लिए बैंक-ग्राहक इंटरफ़ेस होना जरुरी है।
चिब्बर ने आगे कहा की सीएमडी बैंक को फेक न्यूज़ को दूर करने के लिए मीडिया मार्केटिंग प्लेटफार्म के लिए एक अच्छी रणनीति तैयार करनी पड़ेगी जिसकी हमे बहुत जरुरत है।
वित्तीय आयुक्त वित्त ने आश्वासन देते हुए बोले की जम्मू कश्मीर की सरकार बैंक में 59 प्रतिशत की अपनी हिस्सेदारी रखती है, और वही जम्मू एंड कश्मीर बैंक के उन सभी 12 मिलियन खाताधारकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मिलकर हम सभी को कार्य करना पड़ेगा।