गुजरात में शराबबंदी को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और गुजरात के CM विजय रुपाणी में वाक युद्ध चढ़ा हुआ है मंगलवार को जोधपुर में सीएम गहलोत ने जो पानी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे सिद्ध करें कि गुजरात में शराब आसानी से नहीं मिलती तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा अगर वह शराब आसानी से मिलने की बात साबित हो जाए तो रूपानी को सियासत छोड़ देनी चाहिए
गहलोत ने कहा आजादी के बाद से वहां शराबबंदी है फिर भी आसानी से शराब मिलती है यह शराब पीने वाले और नहीं पीने वाले दोनों जानते हैं
3 दिन से शराब पर तकरार
रविवार को सीएम गहलोत ने कहा था कि गुजरात में घर-घर में शराब मिलती है सोमवार को पानी ने जवाब दिया बोले गहलोत 6.5 करोड़ गुजरातियों का अपमान कर रहे उन्हें माफी मांगने चाहिए
राजकोट में विजय की चुनौती
राजकोट में एक कार्यक्रम के दौरान गुजरात के सीएम विजय ने कहा राजस्थान की बहनें शराब बंदी लागू करने की मांग कर रही है गहलोत में हिम्मत है तो वह शराब बंदी लागू करके दिखाएं