नई दिल्ली: कोरोना वायरस कैसे पूरे देश की हालत खराब कर दी है. स्थिति बे काबू होने से बचने के लिए केन्द्र सरकार ने पूरे देश मे लोक डाउन किया था. ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से बहोत लोग अपने घर नही जा पाए और दूसरे राज्यो में फस गए है.अभी अभी गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यो में फसे लोगो को अपने घर जाने के लिए रेलवे को मंजूरी दी है.
गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके दूसरे राज्यो के लोगो को बाहर निकलने के लिए खास ट्रैन चलाने के लिए रेल्वे को मंजूरी दे दी है
आपको बता दे कि दूसरे राज्यो में फसे लोगो के लिए गृहमंत्रालय ने अपने अपने राज्यो में जाने के लिए मंजूरी दे दी थी और इसके लिए बस सेवा का इस्तेमाल किया जाने वाला था.इस विषय मे मांग की गई थी कि बस की जगह रेलवे का इस्तेमाल किया जाए
क्या कहा रेल्वे मंत्रालय ने ?
प्रोटोकॉल के हिसाब से राज्यो की अनुमति से पॉइंट टू पॉइंट फसे हुए लोगो ले जाने के लिए ओर छोड़ ने के लिए ट्रेन चलाई जाएंगी राज्यो द्वारा प्रवासियों का स्क्रीनग किया जाएगा. जिन लोगो मे लक्षण नही होंगे उनको यात्रा की अनुमति मिल जाएगी.
राज्य सरकार को प्रवासियों के समूह को सेनिटीज़ की हुई बसों में भेजना होगा सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए लोगो को पहोचाना होगा. आगमन के समय भी स्क्रिनिंग ओर कोरोन्टिंग करने की व्यवस्था करनी होगी.
Punjab se train kab chalegi