सलमान खान की आने वाली फिल्म अब अगले महीने 20 दिसम्बर के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है परन्तु उससे पहले एक तरफ फैन में फिल्म को लेकर ख़ुशी है तो दूसरी तरफ अब फिल्म मेकर्स को समस्या हो रही है ऐसा इसलिए है क्युकी अब सोशल मीडिया पर फिल्म दबंग-3 को लेकर विवाद बढ़ गया है और फिल्म में हुड हुड दबंग गाने को लेकर हिन्दू जन जागृती समिति ने इस पर नाराजगी जताई है और Central Board of Film Certification Film Rating System से इसे हटाने की मांग की है नहीं तो सलमान की दंबग-3 बैन करने की मांग भी की जा रही है।
इसी वजह से अब सोशल मीडिया पर जनता इसका विरोध कर रही है और इसी के चलते अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है #BoycottDabangg3 इस हैशटैग के चलते सोशल मीडिया पर लोग सलमान खान की आलोचना कर रह रहे है उनका कहना है की गाने में साधु-संतो को नाचते दिखाया गया है जो हमारे धर्म और हमारे हिंदुस्तान दोनों का अपमान करने वाली बात है और हम इसका विरोध करेंगे।
सलमान खान के ‘हुड हुड दबंग’ सॉन्ग का Video हुआ रिलीज, मुंह से आग उगलते दिखे भाईजान – dubang3 song released
इसके साथ लोग सलमान के साथ और भी कई कलाकारों को खरी-खोटी सुना रहे है देखे किसने क्या कहा


सलमान की दंबग-3 बैन करने की मांग कर रहे लोगो ने साफ़ तोर पर अपनी नाराजगी जताई है और इस फिल्म को प्रभु देवा ने बनाया है फिल्म में सलमान खान के आलवा उनके बड़े भाई अरबाज खान और सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म में मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।
सलमान खान की दबंग 3 आने वाले अगले महीने की 20 दिसम्बर के दिन सिनेमा हॉल में दिखाई जानी है अगर सलमान फिल्म से सीन नहीं हटाते है तो उनकी फिल्म को नुकसान भी हो सकता है अब मेकर्स क्या निर्णय लेंगे यह उनके पर है।